ETV Bharat / city

BSL नहर किनारे फेंसिंग न होने से युवक की नहर में गिरने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस - young boy missing in mandi

बीएसएल नहर के किनारे फैंसिंग न होने के कारण एक युवक की पैर फिसलने से नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही हैं. परिजनों का कहना है कि उन्होंने नहर किनारे रगड़ के निशान देखे हैं और ये हो सकता है कि वो उसमें बह गया हो.

बीएसएल नहर
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 2:50 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला बीएसएल प्रोजेक्ट की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है. बीएसएल नहर के किनारे फेंसिंग न होने के कारण एक युवक की पैर फिसलने से नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही हैं.

उपमंडल बल्ह के बग्गी में बीएसएल नहर के पास सोमवार को कस्बे बग्गी के गांव केंचड़ी निवासी नरेंद्र कुमार का बीएसएल नहर में बह जाने की आशंका जताई जा रही है. युवक के परिजनों का कहना है कि हो सकता है कि वो नहर किनारे पैदल चलते हुए पैर फिसलने के कारण तेज बहाव में बह गया हो.

A young boy's fear of falling in canal due to lack of fencing in BSL canal
युवक की तलाश करते पुलिस कर्मी

लापता युवक नरेंद्र कुमार एचआरटीसी विभाग के रोहडू डिपो में कांट्रेक्ट के चालक पद पर तैनात था. परिजनों के अनुसार सोमवार रात को वो जगराते से वापिस लौट रहे थे, तभी नरेंद्र कुमार अपने परिजनों का इंतजार बग्गी चौक पर कर रहा था. परिजनों द्वारा बीएसएल नहर पर रगड़ के निशान देखकर नहर में बहने की आशंका जताई.

A young boy's fear of falling in canal due to lack of fencing in BSL canal
युवक की तलाश करते पुलिस कर्मी

एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

सुंदरनगर: मंडी जिला बीएसएल प्रोजेक्ट की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है. बीएसएल नहर के किनारे फेंसिंग न होने के कारण एक युवक की पैर फिसलने से नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही हैं.

उपमंडल बल्ह के बग्गी में बीएसएल नहर के पास सोमवार को कस्बे बग्गी के गांव केंचड़ी निवासी नरेंद्र कुमार का बीएसएल नहर में बह जाने की आशंका जताई जा रही है. युवक के परिजनों का कहना है कि हो सकता है कि वो नहर किनारे पैदल चलते हुए पैर फिसलने के कारण तेज बहाव में बह गया हो.

A young boy's fear of falling in canal due to lack of fencing in BSL canal
युवक की तलाश करते पुलिस कर्मी

लापता युवक नरेंद्र कुमार एचआरटीसी विभाग के रोहडू डिपो में कांट्रेक्ट के चालक पद पर तैनात था. परिजनों के अनुसार सोमवार रात को वो जगराते से वापिस लौट रहे थे, तभी नरेंद्र कुमार अपने परिजनों का इंतजार बग्गी चौक पर कर रहा था. परिजनों द्वारा बीएसएल नहर पर रगड़ के निशान देखकर नहर में बहने की आशंका जताई.

A young boy's fear of falling in canal due to lack of fencing in BSL canal
युवक की तलाश करते पुलिस कर्मी

एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:बग्गी में बीएसएल नहर किनारे फैंसिंग न होने के कारण व्यक्ति के नहर में गिरने की आशंका, जाँच में जुटी पुलिसBody:सुंदरनगर : मंडी जिला बीएसएल प्रोजेक्ट की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। बीएसएल नहर के किनारे फैंसिंग नहीं होने के कारण एक युवक की पैर फिसलने से नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही हैं। ताजाघटनाक्रम में जिला के उपमंडल बल्ह के बग्गी में बीएसएल नहर में सोमवार बीती रात बल्ह उपमंडल के कस्बे बग्गी के गांव केंचड़ी निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र जय सिंह(33) का बीएसएल नहर किनारे पैदल चलते हुए पैर फिसलने के कारण तेज बहाव में बह गया। लापता युवक नरेंद्र कुमार एचआरटीसी विभाग के रोहडू डिपो में कांट्रेक्ट पर चालक पद पर तैनात था और सुबह दोबारा उसने डयूटी पर जाना था। परिजनों के अनुसार सोमवार रात को वह जगराते से वापिस लौट रहे थे। नरेंद्र कुमार अपने परिजनों का उनके वापिस लौटने का इंतजार बग्गी चौक पर कर रहा था। इसके बाद परिजन नरेंद्र कुमार से आगे-आगे चलने लगे और कुछ समय उपरांत जब उन्होंने नरेंद्र को मौजूद नहीं पाया।
इसी दौरान नरेंद्र कुमार अचानक से अपने परिजनों से अलग होकर लापता हो गया। वहीं परिजनों द्वारा बीएसएल नहर पर रगड़ के निशान देखकर होश उड़ गए और नहर में बह जाने की आशंका जताई। परिजनों ने घटना को लेकर बल्ह पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। इसके उपरांत बल्ह पुलिस ने एसएचओ राजेश ठाकुर के नेतृत्व में टीम सहित मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।Conclusion:बयान :
मामले की पुष्टि एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.