सुंदरनगर: मंडी जिला बीएसएल प्रोजेक्ट की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है. बीएसएल नहर के किनारे फेंसिंग न होने के कारण एक युवक की पैर फिसलने से नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही हैं.
उपमंडल बल्ह के बग्गी में बीएसएल नहर के पास सोमवार को कस्बे बग्गी के गांव केंचड़ी निवासी नरेंद्र कुमार का बीएसएल नहर में बह जाने की आशंका जताई जा रही है. युवक के परिजनों का कहना है कि हो सकता है कि वो नहर किनारे पैदल चलते हुए पैर फिसलने के कारण तेज बहाव में बह गया हो.
लापता युवक नरेंद्र कुमार एचआरटीसी विभाग के रोहडू डिपो में कांट्रेक्ट के चालक पद पर तैनात था. परिजनों के अनुसार सोमवार रात को वो जगराते से वापिस लौट रहे थे, तभी नरेंद्र कुमार अपने परिजनों का इंतजार बग्गी चौक पर कर रहा था. परिजनों द्वारा बीएसएल नहर पर रगड़ के निशान देखकर नहर में बहने की आशंका जताई.
एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.