मंडी: कलखर नेशनल हाईवे पर सिद्धयानी के पास खाली सिलेंडरों से लदा ट्रक सड़क से नीचे पलटने की (Road accident in Mandi) घटना सामने आई है. घटना शुक्रवार देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार खाली सिलेंडरों से लदा ट्रक कुल्लू से मैहतपुर ऊना गैस रिफिल करवाने के लिए जा रहा था.
सिद्धयानी के पास ट्रक ड्राइवर ने सड़क किनारे खराब पिकअप गाड़ी को पास देने की कोशिश की तो अचानक (Truck loaded with empty cylinder overturns) साइड की जमीन धंस गयी और ट्रक खाली सिलेंडरों सहित ढांक की ओर जा गिरा. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. यदि गाड़ी गैस सिलेंडरों से भरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के वक्त ट्रक में चालक और परिचालक मौजूद थे, दोनों को हल्की चोटें आई हैं.
ट्रक ड्राइवर की मानें तो जगह कच्ची होने की वजह से यह हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि यदि लोक निर्माण विभाग ने यहां पर पक्का डंगा लगाया होता यह हादसा पेश न होता. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रत्ती थाना की टीम ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: परवाणू से शिमला निर्माणाधीन फोरलेन का बेतरतीब तरीके से हो रहा निर्माण! लोगों के लिए बना परेशानी का सबब