मंडीः लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक से कोरोना वायरस के एक संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. संदिग्ध मरीज पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है. जोकि अपने परिवार के साथ मनाली घूमने आया था. 35 वर्षीय इस व्यक्ति का सैंपल लेने के बाद इसे पीजीआई रैफर कर दिया गया है.
मेडिकल कॉलेज के एमएस डा. देवेंद्र शर्मा ने सैंपल जांच के लिए भेजे जाने की पुष्टि की है. डा. देवेंद्र शर्मा के अनुसार व्यक्ति में कोरोना वायरस के कोई लक्ष्ण तो नहीं पाए जा रहे लेकिन एहतिआत के तौर पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि 15 मार्च को यह व्यक्ति परिवार के अन्य पांच सदस्यों के साथ मनाली पहुंचा, लेकिन सोमवार को इसकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद इसे उपचार के लिए कुल्लू लाया गया और वहां से मंगलवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए रैफर किया गया.
व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत, सर्दी-जुखाम हुआ है. वहीं व्यक्ति शुगर का मरीज भी बताया जा रहा है. सैंपल लेने के बाद उक्त व्यक्ति को पीजीआई रैफर कर दिया गया है.टांडा मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि व्यक्ति में कोरोना वायरस है या नहीं.
ये भी पढ़ेंः निधन से चंद घंटे पहले रिखी राम ने FB पर पोस्ट की थी अपनी फोटो, बिल्कुल फिट थे कौंडल