मंडी: हिमाचल प्रदेश में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंडी के बल्ह क्षेत्र में सध्यानी के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर लोहे की चदरों से बनी छत से जा टकराई. हादसे में बाइक सवार की गर्दन में गहरी चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार एक युवक बाइक पर जाहू से नेरचौक जा रहा था. बल्ह के सध्यानी में बाइक अनियंत्रित होकर लोहे की चदरों से बनी छत से टकरा गई. स्थानीय लोगों को घटना के बारे में पता चलने तक युवक दम तोड़ चुका था.
वहीं, स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलने पर रिवालसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने युवक का का मैडिकल कॉलेज नेरचौक में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि युवक सुंदरनगर में किसी बैंक में कार्यरत है. एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है.