मंडी: जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल की भराड़ू पंचायत में 7 लोगों पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है. व्यक्ति ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किस बात को लेकर लोग उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. पंचायत के नागदेहड़ा गांव के 50 वर्षीय अधेड़ ने एक सुसाइड नोट लिखकर घर के साथ वाले जंगल में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के अनुसार व्यक्ति की पत्नी मायके गई थी. सुसाइड नोट में सिर्फ इतना लिखा है कि 7 लोग उसे पिछले तीन वर्षों से ब्लैकमेल कर रहे थे और इससे परेशान होकर वो अपनी जीवनलीला का अंत कर रहा है. वहीं, पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने ऐसा कोई भी जिक्र कभी भी उसके साथ नहीं किया.
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट अधूरा है और मामले की सही ढंग से जांच पड़ताल करनी पड़ेगी. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि हैंडराइटिंग मैच करने के लिए सुसाइड नोट को भेजा जाएगा और उसके बाद ही आगामी जांच पड़ताल शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें: होली लॉज पहुंचकर वीरभद्र के परिवार से मिले अनुराग ठाकुर पूर्व CM धूमल, प्रकट की संवेदनाएं
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति की बेटी ने की रिज व मॉल रोड की सैर, परिवार के सदस्यों ने जमकर की शॉपिंग