मंडी: जिला मंडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत बह का एक प्रतिनिधिमंडल ग्राम पंचायत बह में मुद्रिका बस छाहड़ी पधर वाया कॉलेज कुन्नू पदवान रूट को दोबारा जल्द शुरू करने की मांग को लेकर सोमवार को बह पंचायत प्रधान पीर सहाय के नेतृत्व में जिला उपायुक्त अरिंदम चौधरी मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे और इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर नारे भी लगाए.
इस मौके पर ग्राम पंचायत बह के प्रधान पीर सहाय ठाकुर ने बताया कि द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने 17 फरवरी को इस रूट पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, लेकिन अगले ही दिन बस मंडी भेज दी गई. जिससे यहां के प्रभावित ग्रामीणों में भारी रोष है. उन्होंने बताया कि जब इस बारे मंडी एचआरटीसी के आरएम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बस रूट को बदल दिया गया है.
उन्होंने कहा कि बह पंचायत के लोग सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि इस रूट को बदला न जाए, क्योंकि इस रूट से स्कूल व कॉलेज के बच्चों सहित बुजुर्गों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही बस रूट को बहाल नहीं किया जाता है तो बह पंचायत के लोग, स्कूल और कॉलेज के बच्चे उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन मंडी की होगी.
ये भी पढे़ं- हिमाचल बजट: GST का 1% व्यापारियों के वेलफेयर में हो खर्च, बनाया जाए रिटायरमेंट प्लान