ETV Bharat / city

मंडी में कोरोना के 21 नए मामले, एक्टिव केस हुए 126 - himachal corona case

मंडी में बुधवार को 30 लोगों मे कोरोना की पुष्टि हुई है. हैरानी की बात ये है कि 20 मामले सिर्फ बलद्वाड़ा क्षेत्र के हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं, नए केस सामने आने के बाद एक्टिव केस की संख्या 126 पहुंच गई है.

30 new corona cases found in mandi
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 7:41 AM IST

मंडी: जिला में बुधवार को कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 20 मामले सिर्फ बलद्वाड़ा इलाके के हैं. जिससे क्षेत्र में कोविड-19 के एक्टिव केस का आंकड़ा 126 के पार पहुंच गया है, जो कि जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

बता दें कि ये सभी मामले बद्दी से लौटे पारगी गांव के 37 साल के युवक के संपर्क में आने से सामने आए हैं. पीड़ित के संपर्क में पहले 8 लोग आए थे, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

इसके बाद संपर्क में आए अन्य लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से बुधवार को 20 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ऐसे में संक्रमितों का आकंड़ा 352 तक पहुंच गया है, जबकि 199 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं, छह लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

एसडीएम जफर इकबाल ने बताया कि बलद्वाड़ा तहसील की समैला पंचायत में कोविड-19 के 18 मामले, जबकि कोट पंचायत में 2 मामले सामने आए हैं, जिससे सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा और किसी को भी बाहर शिफ्ट नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं, कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं किया जा रहा है.

गौर रहे कि समैला पंचायत में 37 वर्षीय व्यक्ति बद्दी से घर लौटा था. व्यक्ति के संपर्क में आने से उसके परिवार के पांच सदस्य व पूजा करने आए तीन पंडित कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, एक मामला सरकाघाट के भदरवाड पंचायत का है, जिसमें 22 वर्षीय एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग पीड़ित का सैंपल लिया गया, जिससे उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है.

हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 176 मामले सामने आए हैं, जबकि 69 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4411 हो गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बुधवार को कोविड के 176 नए मामले, 4411 हुआ कुल संक्रमितों का आंकड़ा

मंडी: जिला में बुधवार को कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 20 मामले सिर्फ बलद्वाड़ा इलाके के हैं. जिससे क्षेत्र में कोविड-19 के एक्टिव केस का आंकड़ा 126 के पार पहुंच गया है, जो कि जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

बता दें कि ये सभी मामले बद्दी से लौटे पारगी गांव के 37 साल के युवक के संपर्क में आने से सामने आए हैं. पीड़ित के संपर्क में पहले 8 लोग आए थे, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

इसके बाद संपर्क में आए अन्य लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से बुधवार को 20 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ऐसे में संक्रमितों का आकंड़ा 352 तक पहुंच गया है, जबकि 199 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं, छह लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

एसडीएम जफर इकबाल ने बताया कि बलद्वाड़ा तहसील की समैला पंचायत में कोविड-19 के 18 मामले, जबकि कोट पंचायत में 2 मामले सामने आए हैं, जिससे सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा और किसी को भी बाहर शिफ्ट नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं, कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं किया जा रहा है.

गौर रहे कि समैला पंचायत में 37 वर्षीय व्यक्ति बद्दी से घर लौटा था. व्यक्ति के संपर्क में आने से उसके परिवार के पांच सदस्य व पूजा करने आए तीन पंडित कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, एक मामला सरकाघाट के भदरवाड पंचायत का है, जिसमें 22 वर्षीय एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग पीड़ित का सैंपल लिया गया, जिससे उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है.

हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 176 मामले सामने आए हैं, जबकि 69 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4411 हो गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बुधवार को कोविड के 176 नए मामले, 4411 हुआ कुल संक्रमितों का आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.