कुल्लूः जिला कुल्लू में कोरोना वायरस का नया मामला सामने आया है. विदेश से लौटे 31 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला कुल्लू में पहले 7 मामले पेश आए थे. अब नया मामला आने से 8 केस हो गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक सूडान से 4 जुलाई को दिल्ली पहुंचा 31 वर्षीय युवक अपने घर कलेहली लौटा था. इसके बाद इस युवक को प्रशासन की तरफ से होम क्वॉरंटाइन किया गया था. युवक का तेगुबेहड़ अस्पताल में कोरोना टेस्ट लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इस युवक के साथ कोरोना टेस्ट करवाने के लिए इसकी बहन भी अस्पताल में आई थी. इसके बाद प्रशासन की तरफ से उसे भी क्वारंटाइन किया गया है. यह युवक सूडान में एक निजी कंपनी कार्य करता था जहां से युवके अपने घर कुल्लू लौटा है. डीसी कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने बताया कि युवक पहले ही होम क्वारंटाइन पर था और सभी परिवार वालों से अलग रह रहा था. अब इसे कोविड-19 केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं, युवक की बहन को भी अलग से क्वारंटाइन कर दिया गया है.
डीसी कुल्लू ने लोगों से सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि घर से निकलते समय मास्क और समाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें. इससे खुद को भी सुरक्षित रखें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच बागवानों पर एक और आफत, बगीचों में 'स्कैब' की दस्तक
ये भी पढ़ें- वेदराम ठाकुर के जीवन पर आधारित वृतचित्र का लोकापर्ण, भुट्टिको को प्रगति के पथ पर किया अग्रसर