ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति में डॉक्टरों की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, मारकंडा ने दिया ये आश्वासन - Lahaul Spiti News

लाहौल स्पीति में विशेष डॉक्टरों की मांग जोर पकड़ने लगी है. युवा कांग्रेस ने अब आंदोलन को तेज करने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी है. वहीं, मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा का कहना है कि हर अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार किया गया. मांग जो की जा रही उसका हल जल्द किया जाएगा.

लाहौल स्पीति
लाहौल स्पीति
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 6:10 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती को लेकर अब युवा कांग्रेस (youth congress) ने हस्ताक्षर अभियान (signature campaign) शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं ने, जहां कुछ दिनों से केलांग में अनशन पर बैठे हुए हैं. वहीं, अब नई रणनीति तैयार की जा रही है, ताकि प्रदेश सरकार जल्द अस्पताल में डॉक्टरों की निुयक्ति कर दें. युवा कांग्रेस के साथ इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. केलांग अस्प्ताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें से अभी तक कोई भी डॉक्टर (Doctor) की नियुक्ति सरकार ने नहीं की.

युवक कांग्रेस के नेताओं और लोगों का कहना है कि हर बार विशेष डॉक्टरों के नहीं होने पर कुल्लू रेफर (Kullu Refer) किया जाता है. युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कूंगा बौद्ध (Youth Congress Vice President Kunga Buddh) ने बताया कि अब गांव-गांव जाकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि ग्रामीण स्तर पर भी आंदोलन को जनता का समर्थन मिल सके. उनका कहना है कि केलांग में भी लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा.

वीडियो

कुछ कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आंदोलन को तेज करेंगे. उनका कहना है कि मंत्री रामलाल मारकंडा सिर्फ जनता को झूठे आश्वासन दे रहे हैं. हमारे प्रदर्शन को भी ड्रामा बताया जा रहा है. वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा (Technical Education Minister Dr. Ramlal Markanda) ने बताया जल्दी केलांग अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों के पदों को भरा जाएगा. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता थोड़ी देर के लिए आकर शोर-शराबा कर वापस चले जाते हैं. इनके पास ऐसा कोई भी मुद्दा नहीं जिसे लेकर जनता के बीच जा सके.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने हिमाचल के 5 युवाओं को दिया सम्मान, कोरोना संकट काल में किया था ये काम

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती को लेकर अब युवा कांग्रेस (youth congress) ने हस्ताक्षर अभियान (signature campaign) शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं ने, जहां कुछ दिनों से केलांग में अनशन पर बैठे हुए हैं. वहीं, अब नई रणनीति तैयार की जा रही है, ताकि प्रदेश सरकार जल्द अस्पताल में डॉक्टरों की निुयक्ति कर दें. युवा कांग्रेस के साथ इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. केलांग अस्प्ताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें से अभी तक कोई भी डॉक्टर (Doctor) की नियुक्ति सरकार ने नहीं की.

युवक कांग्रेस के नेताओं और लोगों का कहना है कि हर बार विशेष डॉक्टरों के नहीं होने पर कुल्लू रेफर (Kullu Refer) किया जाता है. युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कूंगा बौद्ध (Youth Congress Vice President Kunga Buddh) ने बताया कि अब गांव-गांव जाकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि ग्रामीण स्तर पर भी आंदोलन को जनता का समर्थन मिल सके. उनका कहना है कि केलांग में भी लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा.

वीडियो

कुछ कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आंदोलन को तेज करेंगे. उनका कहना है कि मंत्री रामलाल मारकंडा सिर्फ जनता को झूठे आश्वासन दे रहे हैं. हमारे प्रदर्शन को भी ड्रामा बताया जा रहा है. वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा (Technical Education Minister Dr. Ramlal Markanda) ने बताया जल्दी केलांग अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों के पदों को भरा जाएगा. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता थोड़ी देर के लिए आकर शोर-शराबा कर वापस चले जाते हैं. इनके पास ऐसा कोई भी मुद्दा नहीं जिसे लेकर जनता के बीच जा सके.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने हिमाचल के 5 युवाओं को दिया सम्मान, कोरोना संकट काल में किया था ये काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.