कुल्लूः जिला की मणिकर्ण घाटी में एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. ससुराल वालों पर महिला ने दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है. भुंतर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मणिकर्ण घाटी के लहाशनी गांव की महिला ने पुलिस में शिकायत देते हुए कहा कि 23 मार्च को वह अपने कमरे में सो रही थी. उसी दौरान उसके जेठ, जेठानी, पति व सास कमरे में आये और उसके साथ मारपीट की. साथ ही उन्होंने रात को ही उसे घर से बाहर निकाल दिया.
घर से निकालने के बाद उसने पुलिसवालों को सूचित किया था. वहीं, अगले दिन उसने अपने मायके वालों को भी बात करने के लिए बुलाया था, लेकिन उसके ससुराल वालों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे घर से निकल जाने की धमकी दी.
महिला का कहना है कि इससे पहले भी दहेज की मांग को लेकर उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर चुके हैं, लेकिन अपने परिवार की खातिर वो चुप रही. अब ससुराल वालों ने उसके साथ एक बार फिर से मारपीट की है, जिसके चलते उसने पुलिस में शिकायत की है.
वहीं, महिला का कहना है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसके चलते उसके ससुराल वालों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए. वहीं, महिला के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ इससे पहले भी मारपीट की जाती रही है और राजीनामा होने के बाद भी उसके साथ वही व्यवहार शुरू हो जाता है.
वहीं काईस पंचायत की प्रधान युम नेगी भी अन्य लोगों के साथ इस मामले को लेकर महिला के ससुराल में पहुंची थी, लेकिन उनका व्यवहार ठीक नहीं रहा. जिसके चलते उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी परिवार पर कानूनी कार्रवाई की जाए.