ETV Bharat / city

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर मतदाताओं में दिखा जोश, पारंपरिक परिधानों में पहुंचे वोटर्स - लाहौल स्पीति की खबरें

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिला. टशीगंग में कुल 47 मतदाता हैं, जिनमें 29 पुरुष और 18 महिला शामिल हैं. सभी मतदाता पारंपरिक परिधान में सज धज कर मतदान केंद्र पहुंचे और यहां पर सभी मतदाताओं ने अपने वोट का भी प्रयोग किया.

voters-arrived-in-traditional-clothes-for-voting-in-tashigang
फोटो.
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 5:38 PM IST

लाहौल स्पीति: मंडी लोकसभा के चुनावों में जहां मतदान करने के लिए ग्रामीण अपने-अपने मतदान केंद्रों में पहुंचे. तो वहीं, बर्फीली वादियों में भी जनता के बीच मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. लाहौल स्पीति जिले के काजा उपमंडल में भी दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. यहां मतदाताओं के स्वागत में चुनाव आयोग ने रेड कारपेट बिछाया था.

15426 फीट की ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. काजा प्रशासन के टशीगंग मतदान केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया था. यहां पर पोलिंगकर्मियों ने पारंपरिक परिधान में मतदाताओं का भी स्वागत किया. टशीगंग में कुल 47 मतदाता हैं, जिनमें 29 पुरुष और 18 महिला मतदाता हैं. सभी मतदाता पारंपरिक परिधान में सज धज कर मतदान केंद्र पहुंचे और यहां पर सभी मतदाताओं ने अपने वोट का भी प्रयोग किया.

वीडियो.

काजा के एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र में आने वाले मतदाताओं के खाने-पीने का भी पूरा प्रबंध किया गया था. इसके अलावा मतदाताओं का पारंपरिक ढंग से भी स्वागत किया गया. इसके अलावा उपमंडल के विभिन्न मतदान केंद्रों में भी ग्रामीण सुबह से ही मतदान के लिए पहुंचे और मतदान के लिए उनमें काफी उत्साह भी नजर आया.

ये भी पढ़ें: KINNAUR: देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने 18वीं मर्तबा किया मत का प्रयोग

लाहौल स्पीति: मंडी लोकसभा के चुनावों में जहां मतदान करने के लिए ग्रामीण अपने-अपने मतदान केंद्रों में पहुंचे. तो वहीं, बर्फीली वादियों में भी जनता के बीच मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. लाहौल स्पीति जिले के काजा उपमंडल में भी दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. यहां मतदाताओं के स्वागत में चुनाव आयोग ने रेड कारपेट बिछाया था.

15426 फीट की ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. काजा प्रशासन के टशीगंग मतदान केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया था. यहां पर पोलिंगकर्मियों ने पारंपरिक परिधान में मतदाताओं का भी स्वागत किया. टशीगंग में कुल 47 मतदाता हैं, जिनमें 29 पुरुष और 18 महिला मतदाता हैं. सभी मतदाता पारंपरिक परिधान में सज धज कर मतदान केंद्र पहुंचे और यहां पर सभी मतदाताओं ने अपने वोट का भी प्रयोग किया.

वीडियो.

काजा के एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र में आने वाले मतदाताओं के खाने-पीने का भी पूरा प्रबंध किया गया था. इसके अलावा मतदाताओं का पारंपरिक ढंग से भी स्वागत किया गया. इसके अलावा उपमंडल के विभिन्न मतदान केंद्रों में भी ग्रामीण सुबह से ही मतदान के लिए पहुंचे और मतदान के लिए उनमें काफी उत्साह भी नजर आया.

ये भी पढ़ें: KINNAUR: देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने 18वीं मर्तबा किया मत का प्रयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.