कुल्लू: बंजार उपमंडल के श्रीकोट में मिड-डे मिल वर्करों की ओर से ली गई छात्रों की परीक्षा का मामला अभी सोशल मीडिया पर ठंडा भी नहीं हुआ था. वहीं, दूसरी ओर खंड विकास अधिकारी बंजार के कार्यालय में सभी कर्मचारियों की खाली कुर्सियों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
वीडियो को देख कर लगता है कि कोई व्यक्ति किसी काम से खंड विकास अधिकारी के कार्यलय पहुंचा, लेकिन कर्मचारियों का इंतजार करने के बाद भी वहां पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. उस व्यक्ति ने कार्यालय में खाली पड़ी कुर्सियों का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया.
बता दें कि 1 मिनट 22 सेकंड के इस वीडियो में कर्मचारियों की सभी कुर्सियां खाली पड़ी हुई हैं व सभी कर्मचारी नदारद पाए गए हैं. बताया गया है कि खंड विकास अधिकारी हिमांशी शर्मा जिला में बैठक में भाग लेने गई हुई थी, इस दौरान अधिकारी के वहां न होने पर सभी कर्मचारी नदारद पाए गए.
खंड विकास अधिकारी बंजार हिमांशी शर्मा ने बताया कि वह एडीएम कार्यालय में आवश्यक बैठक के लिए कुल्लू गई हुईं थी. यह ध्यान में आया है कि मेरी अनुपस्थिति के दौरान कार्यालय में दिन में 3 बजे के आसपास कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था. इस विषय पर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा व बिना किसी काम से गैरहाजिर रहने पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: निर्विरोध राज्यसभा जाएंगी इंदू गोस्वामी, आज मिलेगा निर्वाचन पत्र!