कुल्लू: जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र के हलाण में कार के खाई में गिरने की घटना को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो व फोटो शेयर करते हुए इस हादसे को शुक्रवार का सड़क हादसा बताया हैं.
मनाली विधानसभा क्षेत्र के हलाण में खाई में गिरी कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. घटना की जानकारी पुलिस थाना पतलीकूहल से ली तो पता चला कि किसी ने सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो व फोटो शेयर करते हुए इसे शुक्रवार का बताया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पतलीकूहल थाना के कर्मी तलाशी में जुट गए कि दुर्घटना कहां हुई और कार खाई में कैसे गिरी. वहीं, जब पुलिस कर्मी उक्त स्थान पर पहुंचे तो पता चला कि हादसा नहीं हुआ है.
दयाराम ने बताया कि जिन्होंने ये वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल किया है, उनकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चों ने किया दमकल केंद्र का दौरा, जानी अग्रिशमन विभाग की कार्यप्रणाली