ETV Bharat / city

कुल्लू में सड़क हादसे का झूठा वीडियो वायरल, शातिरों की तलाश में जुटी पुलिस - कुल्लू में सड़क हादसे का फेक वीडियो वायरल

कुल्लू में शुक्रवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के हलाण में हुए सड़क हादसे की किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके उसे ताजा घटना बताया है. हालांकि पुलिस द्वारा शातिरों की तलाशी की जा रही है कि पुरानी घटना का वीडियो किसने वायरल किया है.

unknown person upload fake road accident video in kullu
दुर्घटनाग्रस्त वाहन
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 5:09 PM IST

कुल्लू: जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र के हलाण में कार के खाई में गिरने की घटना को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो व फोटो शेयर करते हुए इस हादसे को शुक्रवार का सड़क हादसा बताया हैं.

मनाली विधानसभा क्षेत्र के हलाण में खाई में गिरी कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. घटना की जानकारी पुलिस थाना पतलीकूहल से ली तो पता चला कि किसी ने सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो व फोटो शेयर करते हुए इसे शुक्रवार का बताया गया है.

unknown person upload fake road accident video in kullu
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

घटना की जानकारी मिलते ही पतलीकूहल थाना के कर्मी तलाशी में जुट गए कि दुर्घटना कहां हुई और कार खाई में कैसे गिरी. वहीं, जब पुलिस कर्मी उक्त स्थान पर पहुंचे तो पता चला कि हादसा नहीं हुआ है.

unknown person upload fake road accident video in kullu
दुर्घटनाग्रस्त वाहन
पतलीकूहल पुलिस थाना के प्रभारी दयाराम ने बताया कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कार का खाई में गिरने का वीडियो वायरल किया है. उन्होंने कहा कि जब इस मामले की जांच की गई, तो पता चला कि ये पुराना वीडियो है और किसी ने इसे अपलोड कर दिया है.

दयाराम ने बताया कि जिन्होंने ये वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल किया है, उनकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चों ने किया दमकल केंद्र का दौरा, जानी अग्रिशमन विभाग की कार्यप्रणाली

कुल्लू: जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र के हलाण में कार के खाई में गिरने की घटना को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो व फोटो शेयर करते हुए इस हादसे को शुक्रवार का सड़क हादसा बताया हैं.

मनाली विधानसभा क्षेत्र के हलाण में खाई में गिरी कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. घटना की जानकारी पुलिस थाना पतलीकूहल से ली तो पता चला कि किसी ने सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो व फोटो शेयर करते हुए इसे शुक्रवार का बताया गया है.

unknown person upload fake road accident video in kullu
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

घटना की जानकारी मिलते ही पतलीकूहल थाना के कर्मी तलाशी में जुट गए कि दुर्घटना कहां हुई और कार खाई में कैसे गिरी. वहीं, जब पुलिस कर्मी उक्त स्थान पर पहुंचे तो पता चला कि हादसा नहीं हुआ है.

unknown person upload fake road accident video in kullu
दुर्घटनाग्रस्त वाहन
पतलीकूहल पुलिस थाना के प्रभारी दयाराम ने बताया कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कार का खाई में गिरने का वीडियो वायरल किया है. उन्होंने कहा कि जब इस मामले की जांच की गई, तो पता चला कि ये पुराना वीडियो है और किसी ने इसे अपलोड कर दिया है.

दयाराम ने बताया कि जिन्होंने ये वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल किया है, उनकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चों ने किया दमकल केंद्र का दौरा, जानी अग्रिशमन विभाग की कार्यप्रणाली

Intro:हलाण में कार के खाई में लुढ़कने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरलBody:



जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र हलाण में एक में कार के खाई में लुढ़कने का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। जब मीडिया कर्मियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस थाना पतलीकूहल से लेनी चाही तो पता चला कि किसी ने सोशल मीडिया पर गुरुवार को पुराना वीडियो व फोटो शेयर करते हुए इसे आज का बता दिया। ऐसे में पतलीकूहल पुलिस थाना के जवानों को जहां बीते दिन सुबह ही पहले यह पता करने में काफी माथापेची करनी पड़ी की आखिर यह दुर्घटना कहां घटी है। जिस जगह कार खाई में गिरने की बात कही जा रही है, वहां किसी भी तरह का कोई सड़क हादसा नहीं हुआ है। पतलीकूहल पुलिस थाना के प्रभारी दयाराम ने बताया कि गुरुवार को सोशल मीडिया में हलाण एक में कार के खाई में लुढ़कने का वीडियो व कुछ तस्वीरें वायरल की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि यह पुराना वीडियो है और किसी ने इसे गुरुवार को अपलोड कर डाला है। Conclusion:

बहरहाल सड़क हादसे के पुराने वीडियो को नया बता जहां गुरुवार को पतलीकूहल पुलिस के जवानों को शातिरों ने काफी घूमाया, वहीं अब पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कह रही है,जिन्होंने सोशल मीडिया पर पुराने सड़क हादसे के वीडियो को नया बता पुलिस को भी गुमराह किया है।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.