ETV Bharat / city

कुल्लू में मतदाता जागरूकता को लेकर हुई अनूठी पहल, 5200 महिलाओं ने नाटी डाल दिया खास संदेश - प्रशासन

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त युनूस ने बताया कि कुल्लू के ढालपुर में स्थानीय भाषा में  'आसारा वोट, आसारा अधिकार' का प्रभावी संदेश इस महानाटी के माध्ययम से दिया गया.

मतदाता जागरूकता के लिए अनूठी पहल
author img

By

Published : May 8, 2019, 5:39 PM IST

Updated : May 8, 2019, 7:53 PM IST

कुल्लू: ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में मतदाता जागरूकता के लिए प्रशासन की ओर से महा नाटी का आयोजन किया गया. इस महा नाटी में 5200 महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में वोटर कार्ड लेकर जनता को मतदान जागरूकता का संदेश दिया. इस दौरान महिलाओं व लड़‍कियों ने मतदान करने की शपथ भी ली. महा नाटी में डीसी कुल्लू यूनुस ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.

unique initiative for voter awareness
मतदाता जागरूकता के लिए अनूठी पहल

वहीं, इस महानाटी को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. इससे पहले इस बुक में इस तरह के आयोजन में 4 हजार महिलाओं के एक साथ, एक स्थान पर नृत्य करने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. लेकिन बुधवार को कुल्लू में इस तरह के आयोजन में 5 हजार से अधिक महिलाओं द्वारा लोकनृत्य करने के बाद इसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.

मतदाता जागरूकता के लिए अनूठी पहल

इस कार्यक्रम में जिला भर के महिला मंडल व अन्य संस्थाओं की महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया. नाटी को ड्रोन कैमरों से रिकॉर्ड किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त युनूस ने बताया कि कुल्लू के ढालपुर में स्थानीय भाषा में 'आसारा वोट, आसारा अधिकार' का प्रभावी संदेश इस महानाटी के माध्यम से दिया गया. उपायुक्त युनूस ने बताया कि इंडिया बुक रिकॉर्ड में इस नाटी को दर्ज करवाया गया है.

मतदाता जागरूकता के लिए अनूठी पहल

कुल्लू: ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में मतदाता जागरूकता के लिए प्रशासन की ओर से महा नाटी का आयोजन किया गया. इस महा नाटी में 5200 महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में वोटर कार्ड लेकर जनता को मतदान जागरूकता का संदेश दिया. इस दौरान महिलाओं व लड़‍कियों ने मतदान करने की शपथ भी ली. महा नाटी में डीसी कुल्लू यूनुस ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.

unique initiative for voter awareness
मतदाता जागरूकता के लिए अनूठी पहल

वहीं, इस महानाटी को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. इससे पहले इस बुक में इस तरह के आयोजन में 4 हजार महिलाओं के एक साथ, एक स्थान पर नृत्य करने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. लेकिन बुधवार को कुल्लू में इस तरह के आयोजन में 5 हजार से अधिक महिलाओं द्वारा लोकनृत्य करने के बाद इसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.

मतदाता जागरूकता के लिए अनूठी पहल

इस कार्यक्रम में जिला भर के महिला मंडल व अन्य संस्थाओं की महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया. नाटी को ड्रोन कैमरों से रिकॉर्ड किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त युनूस ने बताया कि कुल्लू के ढालपुर में स्थानीय भाषा में 'आसारा वोट, आसारा अधिकार' का प्रभावी संदेश इस महानाटी के माध्यम से दिया गया. उपायुक्त युनूस ने बताया कि इंडिया बुक रिकॉर्ड में इस नाटी को दर्ज करवाया गया है.

मतदाता जागरूकता के लिए अनूठी पहल
मतदान को जागरूक करने के लिए कुल्लू में हुई महा नाटी
हजारो महिलाओं ने वोटर कार्ड लेकर डाली नाटी
कुल्लू

कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में  मतदान जागरूकता के लिए पहले 2800 बच्चों के संदेश देने के बाद कुल्लू प्रशासन ने महानाटी का आयोजन किया। इस महानाटी में 5200 महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में वोटर कार्ड लेकर कुल्लू नृत्य कर मतदान जागरूकता का संदेश दिया। इस आयोजन के लिए विशेष रूप से कुल्लुवी भाषा में विशेष गीत भी तैयार किये गये थे। वही, इस महानाटी को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इससे पहले इस बुक में इस तरह के आयोजन में 4 हज़ार महिलाओं के एक साथ एक स्थान पर नृत्य करने का रिकोर्ड दर्ज हुआ था। लेकिन आज कुल्लू में इस तरह के आयोजन में 5 हज़ार से अधिक महिलाओं द्वारा लोकनृत्य करने के बाद इसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस दौरान महानाटी में शामिल हुई महिलाओं व लड़किैयों ने मतदान करने की शपथ भी ली। इस नाटी में जिला भर के महिला मंडल व अन्य संस्थाओं की महिलाओं व युवतिया ने भाग लिया। नाटी को ड्रोन कैमरों से रिकॉर्ड किया गया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में वोटर कार्ड लेकर अंगुली का निशान दिखाकर मतदान के प्रति जागरूक किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त युनूस ने बताया कुल्लू के ढालपुर में स्थानिया भाषा में  'आसारा वोटआसारा अधिकारका प्रभावी संदेश इस महानाटी के माध्ययम से दिया गया। साथ ही इस आयोजन में 5 हज़ार से ज़्यादा महिलाओं व् युवतियों की भागीदारी के बाद इसे  इंडिया बुक रिकॉर्ड में इस नाटी को दर्जकरवाया गया है।

बाईट :-युनुस ,जिला चुनाव अधिकारी व् डीसी कुल्लू


बाइट - भावना 

बाइट - परिणीति 

बाइट - बृंदा 



Last Updated : May 8, 2019, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.