शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के पहले, दूसरे ओर तीसरे वर्ष की परीक्षाओं को करवाने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं को अप्रैल माह में करवाने जा रहा है. परीक्षाओं के आयोजन को लेकर एचपीयू ने तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. यूजी डिग्री कोर्स की इन परीक्षाओं के लिए छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होगा. ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया भी एचपीयू की ओर से शुरू कर दी है.
20 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि
छात्र एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 20 फरवरी तक का समय एचपीयू की ओर से दिया गया है. एचपीयू की ओर से बीए, बीएससी, बीकॉम के पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं अप्रैल में करवाई जानी है. एचपीयू ने जो अधिसूचना जारी की है, उसमें स्पष्ट किया गया है कि इन सभी छात्रों को 20 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इसके बाद जो छात्र अपने परीक्षा फॉर्म भरेंगे, उनसे एचपीयू नियमों के अनुसार लेट फीस लेगा.
परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित सभी तरह की जानकारी भी विश्वविद्यालय की ओर से वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है. छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि बी-वॉक, बीटीटीएम के पहले, तीसरे, पांचवें सेमेस्टर और बीएसपी के पहले तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के साथ ही 7वें सेमेस्टर की परीक्षाएं फरवरी माह में प्रस्तावित है. इन छात्रों की परीक्षाएं फरवरी माह में विश्वविद्यालय की ओर से करवाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में स्नो फेस्टिवल की धूम, मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने इग्लू हाउस का किया उद्घाटन