ETV Bharat / city

कुल्लू में HRTC बस और ईको गाड़ी में भिड़ंत, पति-पत्नी घायल - बस

पर्यटन नगरी मनाली के नग्‍गर-रूमसू मार्ग पर गुरुवार को बस और गाड़ी में टक्कर हो गई. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 3:48 PM IST

कुल्लू: जिला की पर्यटन नगरी मनाली के नग्‍गर-रूमसु मार्ग पर गुरुवार को बस और ईको गाड़ी में टक्कर हो गई. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. घायलों की पहचान रघुवीर और दुर्गा देवी के रुप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस रूमसू से नग्‍गर की तरफ जा रही थी और ईको गाड़ी नग्‍गर से रूमसू की तरफ जा रही थी, तभी बस का संतुलन बिगड़ा और दोनों वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में गाड़ी सवार महिला व पुरुष घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया.

वीडियो

कुल्लू: जिला की पर्यटन नगरी मनाली के नग्‍गर-रूमसु मार्ग पर गुरुवार को बस और ईको गाड़ी में टक्कर हो गई. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. घायलों की पहचान रघुवीर और दुर्गा देवी के रुप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस रूमसू से नग्‍गर की तरफ जा रही थी और ईको गाड़ी नग्‍गर से रूमसू की तरफ जा रही थी, तभी बस का संतुलन बिगड़ा और दोनों वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में गाड़ी सवार महिला व पुरुष घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया.

वीडियो
Intro:कुल्लू
निगम की बस ने मारी गाड़ी को टक्कर, महिला व पुरुष घायल
ग्रामीणों ने लगाया बस चालक पर नशे में रहने का आरोपBody:
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के नग्‍गर-रूमसु मार्ग पर वीरवार सुबह बस और एक गाड़ी में टक्कर हो गई। हादसे में ईको गाड़ी में सवार महिला व पुरुष घायल हो गए। उन्हें नग्गर अस्पताल से कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस एचपी 42बी- 0216 और एचपी 34सी-8077 इको गाड़ी में टक्कर हुई। एचआरटीसी की बस रूमसू से नग्‍गर की अोर जा रही थी व ईको गाड़ी नग्‍गर से रूमसू को जा रही थी। इको गाड़ी में सवार घायल रघुवीर और दुर्गा देवी दोनों रूमसू के बताए जा रहे हैं। मौके पर एकत्र हुई भीड़ ने जब बस चालक से बात की तो वह नशे में प्रतीत हुआ, इस पर वे उसे मेडिकल करवाने के लिए अस्‍पताल ले गए। लेकिन बस चालक अस्‍पताल फरार हो गया। स्थानीय लोगों को कहना है बस चालक की गलती से हादसा पेश आया हैं। Conclusion:बस में स्कूली छात्र भी थे, अगर बस अनियंत्रित होने के बाद ईको गाड़ी से न टकराती तो करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरती। ग्रामीणों ने प्रशासन व परिवहन मंत्री से मांग की है कि ऐसे चालक पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.