कुल्लू: जिला प्रशासन कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में मंगलवार दोपहर बाद निकलने वाली भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा की वव्यवस्था में लगा हुआ है. इसके लिए मंगलवार को कुल्लू-भुंतर मुख्य मार्ग पर चार घंटे के लिए यातायात बंद रहेगा. दशहरे में जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने 18 पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया है.
बता दें कि सैकड़ों देवी-देवताओं के साथ निकलने वाली इस रथयात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे. इसके कारण भुंतर से ही वाहनों को वैली ब्रिज होकर जिया-रामशिला एनएच-3 से भेजा जाएगा. हालांकि, इस मार्ग से केवल उन्हीं वाहनों को भेजा जाएगा जिनका इस तरफ रूट है. वहीं, अन्य वाहनों को चार घंटे तक इस मार्ग में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा दशहरे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने पांच जगहों पर नाके लगाए हैं जिनमें गैमन ब्रिज रामशिला, हाथीथान, बजौरा शामिल है.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि मंगलवार को रथयात्रा के लिए एक से पांच बजे के बीच कुल्लू-भुंतर के बीच वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. सुरक्षा की दृष्टि से पांच जगह स्थायी नाके लगाए गए हैं. इसके साथ ही 18 पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं जिनमें 1500 वाहनों के पार्क करने की सुविधा रहेगी. मालवाहक वाहनों में लोडिंग रात 11 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक ही हो सकेगी। दिन के समय लोडिंग और अनलोडिंग पर पाबंदी होगी।