लाहौल स्पीतिः अटल टनल रोहतांग के खुलते ही अब सैलानी लाहौल घाटी का रुख कर रहे है. सैलानी मनाली से होते हुए लाहौल घाटी के सिस्सू पहुंच रहे हैं. विंटर सीजन के फरवरी माह में मनाली और अटल-टनल का नॉर्थ पोर्टल पर्यटकों से गुलजार है. अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में सैलानी बर्फीली वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं.
अटल टनल खुलने लाहौल पहुंचना आसान
गौर रहे कि अटल टनल रोहतांग बनने से पहले मनाली में आने वाले सैलानियों को बर्फ देखने के लिए रोहतांग दर्रे का रुख करना पड़ता था, लेकिन रोहतांग अप्रैल में ही खुलता था. विंटर सीजन में मनाली के आसपास के स्नो प्वाइंट में बर्फ होती थी, लेकिन यहां पर पहुंचना मुश्किल भरा रहता था. वहीं, अटल टनल रोहतांग के खुलने के बाद लाहौल पहुंचना आसान हुआ है.
सैलानी अटल टनल देखने के लिए उत्सुक
बता दें कि उद्घाटन के बाद ही यह टनल सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. ऐसे में मनाली आने वाले सैलानी अटल टनल देखने के लिए बहुत उत्सुक है. अटल टनल रोहतांग होकर जैसे ही सैलानी नॉर्थ पोर्टल पहुंचते हैं तो यहां बर्फ से लकदक वादियां उनको एक अलग अनुभव का अहसास करा रही है.
पर्यटन कारोबारियों ने ली राहत की सांस
मनाली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि विंटर सीजन के फरवरी माह में भी पर्यटक मनाली आ रहे हैं, जिसे देखकर पर्यटन कारोबारियों ने राहत की सांस ली है. मनाली आने वाला हर पर्यटक अटल टनल देखना चाहता है.
ये भी पढ़ेंः माल रोड सहित इन क्षेत्रों में रैलियों व जुलूस पर प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई