ETV Bharat / city

कुल्लू: 900 रुपये में मनाली-त्रिलोकीनाथ की सैर कर सकेंगे सैलानी - पर्यटन निगम

पर्यटन निगम द्वारा मनाली से लाहौल के त्रिलोकीनाथ के लिए लग्जरी बस सेवा को शुरू किया जा रहा है. शुरुआती दिनों में निगम 15 सीटर बस चलाएगा. लेकिन पर्यटकों की आमद बढ़ने पर बड़ी बस सेवा भी शुरू की जाएगी. सैलानियों को 900 रुपये प्रति सीट किराए का भुगतान करना होगा.

पर्यटन निगम
लाहौल
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 12:05 PM IST

कुल्लू: मनाली से लाहौल जाने वाले सैलानियों को अब निगम की लग्जरी बस सेवा का लाभ मिलेगा. पर्यटन निगम मनाली से लाहौल के त्रिलोकीनाथ के लिए बस सेवा को शुरू कर रहा है. सैलानियों को 900 रुपये प्रति सीट किराए का भुगतान करना होगा. इस लग्जरी बस से पर्यटकों को अटल टनल रोहतांग के साथ शीत मरुस्थल, लाहौल घाटी के नार्थ पोर्टल के सेल्फी प्वाइंट, पर्यटन स्थल सिस्सु व तांदी संगम के दर्शन करते हुए मनाली से त्रिलोकीनाथ और वापिस मृकुला माता से आशीर्वाद लेकर मनाली तक के सुहाने सफर का आनंद मिलेगा.

हालांंकि, शुरुआती दिनों में निगम 15 सीटर बस चलाएगा, लेकिन पर्यटकों की आमद बढ़ने पर बड़ी बस सेवा भी शुरू की जाएगी. मनाली में अटल टनल रोहतांग बनने के बाद लाहौल घाटी 12 महीने मनाली से जुड़ गई है. निगम की यह बस सुबह साढ़े आठ बजे मनाली से चलेगी और दिनभर जनजातीय क्षेत्रों का भ्रमण कर शाम को सात बजे मनाली पहुंचेगी.

पर्यटन निगम की इस बस सेवा से पर्यटकों को एक दिन और मनाली ठहरने का मौका मिल जाएगा. निगम की एक लग्जरी बस पहले ही मनाली-रोहतांग के लिए अपनी सेवा दे रही है. यह बस रोहतांग व अटल टनल होते हुए सोलंगनाला घुमाकर शाम को मनाली लौट रही है.

हिमाचल पर्यटन निगम परिवहन शाखा के सहायक प्रबंधक रामपाल ठाकुर ने बताया कि निगम का मनाली-त्रिलोकीनाथ बस ट्रायल सफल रहा है. सुबह नौ बजे लग्जरी बस पर्यटकों को लेकर त्रिलोकीनाथ गई तो अटल टनल, नार्थ पोर्टल सेल्फी प्वाइंट, सिस्सु कैफे व वाटर फाल, तांदी संगम, जाहलमा, त्रिलोकीनाथ व मृकुला माता के दर्शन करवाकर शाम सात बजे मनाली लौट आई. उन्होंने बताया कि पर्यटकों की आमद बढ़ते ही निगम जल्द ही बस सेवा शुरू करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश: आज से रोजाना स्कूल आएंगे 8वीं से 12वीं तक के बच्चे, SOP जारी

कुल्लू: मनाली से लाहौल जाने वाले सैलानियों को अब निगम की लग्जरी बस सेवा का लाभ मिलेगा. पर्यटन निगम मनाली से लाहौल के त्रिलोकीनाथ के लिए बस सेवा को शुरू कर रहा है. सैलानियों को 900 रुपये प्रति सीट किराए का भुगतान करना होगा. इस लग्जरी बस से पर्यटकों को अटल टनल रोहतांग के साथ शीत मरुस्थल, लाहौल घाटी के नार्थ पोर्टल के सेल्फी प्वाइंट, पर्यटन स्थल सिस्सु व तांदी संगम के दर्शन करते हुए मनाली से त्रिलोकीनाथ और वापिस मृकुला माता से आशीर्वाद लेकर मनाली तक के सुहाने सफर का आनंद मिलेगा.

हालांंकि, शुरुआती दिनों में निगम 15 सीटर बस चलाएगा, लेकिन पर्यटकों की आमद बढ़ने पर बड़ी बस सेवा भी शुरू की जाएगी. मनाली में अटल टनल रोहतांग बनने के बाद लाहौल घाटी 12 महीने मनाली से जुड़ गई है. निगम की यह बस सुबह साढ़े आठ बजे मनाली से चलेगी और दिनभर जनजातीय क्षेत्रों का भ्रमण कर शाम को सात बजे मनाली पहुंचेगी.

पर्यटन निगम की इस बस सेवा से पर्यटकों को एक दिन और मनाली ठहरने का मौका मिल जाएगा. निगम की एक लग्जरी बस पहले ही मनाली-रोहतांग के लिए अपनी सेवा दे रही है. यह बस रोहतांग व अटल टनल होते हुए सोलंगनाला घुमाकर शाम को मनाली लौट रही है.

हिमाचल पर्यटन निगम परिवहन शाखा के सहायक प्रबंधक रामपाल ठाकुर ने बताया कि निगम का मनाली-त्रिलोकीनाथ बस ट्रायल सफल रहा है. सुबह नौ बजे लग्जरी बस पर्यटकों को लेकर त्रिलोकीनाथ गई तो अटल टनल, नार्थ पोर्टल सेल्फी प्वाइंट, सिस्सु कैफे व वाटर फाल, तांदी संगम, जाहलमा, त्रिलोकीनाथ व मृकुला माता के दर्शन करवाकर शाम सात बजे मनाली लौट आई. उन्होंने बताया कि पर्यटकों की आमद बढ़ते ही निगम जल्द ही बस सेवा शुरू करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश: आज से रोजाना स्कूल आएंगे 8वीं से 12वीं तक के बच्चे, SOP जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.