कुल्लू: मणिकर्ण घाटी में जरी मलाणा सड़क मार्ग पर खाई में गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विपिन बाई सखरेलिया ने जरी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई की वह अपने दोस्त धानी कुणाल, निवासी लक्ष्मी नगर कतारगाम, सूरत गुजरात के साथ मणिकर्ण घाटी घूमने आया था. जब वह मोटरसाइकिल से मलाणा की ओर जा रहे थे, तो मलाणा प्रोजेक्ट के पास फोटो खींचने के लिए रुके. उस दौरान उसके दोस्त धानी कुणाल ने अपना हेलमेट पहाड़ी के किनारे रखा था.
फोटो खींचने के बाद जब वह अपना हेलमेट उठाने के लिए गया तो उसका पैर फिसल गया और वह पहाड़ी से नीचे जा गिरा. सूचना मिलते ही जरी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू टीम को भी अवगत करवाया. युवक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: चुटकुले मारने में माहिर हैं कौल सिंह, इस बार करवाकर रहेंगे उनका संन्यास: खुशाल ठाकुर