मनाली/कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बुधवार रात एक चोर तेजधार दराट लेकर घर में चोरी करने घुसा और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. वहीं, घर में घुसे चोर की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मनाली पुलिस ने भी चोर को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यह चोर कुछ साल पहले मनाली में ही चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार लगभग पौने दो घंटे तक वह मकान के हर कमरे में घूमता रहा और एक कमरे से हजारों रुपये की नकदी और कुछ सामान लेकर फरार हो गया. स्थानीय निवासी दविना शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
सीसीटीवी की फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस ने चंबा के डलहौजी निवासी इस युवक को गिरफ्तार किया है. उससे गहन पूछताछ की जा रही है. महिला ने शक जताया है कि वह उसकी हत्या करने के इरादे से दराट लेकर घर में दाखिल हुआ था. मनाली के वार्ड नंबर एक क्लब हाउस मार्ग निवासी दविना शर्मा ने बताया कि वो घर पर अकेली रहती है. बुधवार सुबह करीब 3:30 बजे अचानक उसकी पालतू बिल्ली की आवाजें उसे सुनाई दी. घर की बिजली ऑन करने पर उसने एक व्यक्ति को हाथ में दराट लिए हुए घर से बाहर निकलते हुए देखा. जाते समय वह दराट लहराते हुए जा रहा था.
ये भी पढे़ं- Bolero Vehicle Accident in Mandi: जोगिंदर नगर-सरकाघाट राज्य मार्ग पर खाई में गिरी Bolero गाड़ी
डरी सहमी महिला ने सुबह जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की (Theft incident in Manali) फुटेज को देखा तो उस व्यक्ति की तमाम हरकतें उसमें कैद हो गई. पुलिस को दिए बयान में महिला ने कहा है कि सीसीटीवी कैमरे में वह व्यक्ति 1.51 बजे हाथ में दराट लिए मेरे घर में प्रवेश करते दिख रहा है. हाथ में दराट लिए करीब 3.31 बजे तक घर के हर कमरे में घूमता रहा. महिला ने शक जताया है कि वह उसकी हत्या करने के इरादे से घर में दाखिल हुआ था. सुबह उसने बाहर के कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ देखा. वह कमरे में रखे बैग से करीब 15000 रुपये, कॉस्मेटिक्स का सामान, 51,200 रुपये की घड़ी, 5000 रुपये का बैग ले गया है.
महिला ने कहा कि पार्किंग में खड़ी उसकी बेटी रवीना ठाकुर की जीप का दायीं तरफ का शीशा भी तोड़ा हुआ पाया गया. शातिर ने गाड़ी को चलाने की भी कोशिश की है. उधर, पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के बाद युवक की तलाश के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की. पुलिस ने इस मामले में चंबा के डलहौजी निवासी शाम लाल को गिरफ्तार किया है. डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ की धारा 457, 380 और 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढे़ं- संस्कृत-हिंदी अध्यापकों के TGT पदनाम की सरकार जल्द करे अधिसूचना जारी: राजकीय संस्कृत शिक्षक संघ