ETV Bharat / city

KULLU: बुनकर के क्षेत्र में असम की हिरन गोस्वामी वेदराम राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 4:35 PM IST

भुट्टिको द्वारा ठाकुर वेदराम की जयंती (Thakur Vedaram birth anniversary) पर जिला कुल्लू में राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया (Bhuttiko organized award ceremony in Kullu) गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू प्रशांत सरकेक रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने की. कार्यक्रम में विभिन्न विभूतियों को उनके क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया (Bhuttiko Celebrate Thakur Vedaram birth anniversary) गया.

Bhuttiko Celebrate Thakur Vedaram birth anniversary
ठाकुर वेदराम की जयंती

कुल्लू: भुट्टिको की आत्मा एवं सहकारिता के अग्रदूत ठाकुर वेदराम की जयंती (Thakur Vedaram birth anniversary) पर जिला कुल्लू में राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया (Bhuttiko organized award ceremony in Kullu) गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू प्रशांत सरकेक रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने की. इस दौरान विभिन्न विभूतियों को उनके क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया. जिसमें बुनकर के क्षेत्र में असम की हिरन गोस्वामी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि पत्रकारिता के क्षेत्र में आनंद बौद्ध व आलोक कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार से अलंकृत किया गया. इस तरह 13 विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित किया गया.

सहकारिता क्षेत्र के लिए वीसी सहगल मरणोपरंत, सुशील कुमार सचिव, तेज मोहिन्द्र सिंह को राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किए गए. बुनकर क्षेत्र के लिए हिरन गोस्वामी (Hiran Goswami honored with Vedaram National Award), सेस राम, बलवीर सिंह को पुरस्कृत किया गया. जबकि साहित्य क्षेत्र के लिए डॉ सुशील कुमार फुल्ल व पत्रकारिता क्षेत्र के लिए प्रिंट मीडिया आनंद वौद्व, इलैक्ट्रानिक मीडिया आलोक कुमार को पुरस्कृत किया (national award ceremony in Kullu) जाएगा. स्व.पुरोहित की स्मृति में लोक साहित्य क्षेत्र के लिए अमर देव अंगीरस, पहाड़ी कला संस्कृति लाल चंद प्रार्थी की स्मृति में फुला चन्देल, ठाकुर मौलू राम पहाड़ी भाषा संस्कृति के लिए देव सिंह पोखरिया व लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड ठाकुर मोहर सिंह को दिया गया.

ठाकुर वेदराम की जयंती

बता दें, भुट्टिको हर वर्ष भुट्टिको की आत्मा स्व. ठाकुर वेदराम की जयंती पर हर वर्ष विभिन्न विभूतियों को उनके बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित करती आ (Bhuttiko Celebrate Thakur Vedaram birth anniversary) रही है. भुट्टिको वर्ष 2000 से निरंतर इस समारोह का आयोजन करती आ रही है. बीते दो वर्षों से यह कार्यक्रम कोरोना के चलते स्थगित रखा गया था लेकिन इस वर्ष का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया मनाया गया. इस अवसर पर सभी सम्मानित विभूतियों ने अपने-अपने विचार रखे और भुट्टिको की प्रशंसा की. इस अवसर पर एडीएम प्रशांत सरकेक ने कहा कि भुट्टिको ने सहकारिता के क्षेत्र में पूरी दुनिया में प्रदेश का नाम ऊंचा किया है.

Bhuttiko Celebrate Thakur Vedaram birth anniversary
ठाकुर वेदराम की जयंती

एडीएम ने कहा कि जिस संस्था की लीडरशिप मजबूत हो और जिस संस्था में अनुशासन हो वह आसमान की बुलंदियों को छूती है. वहीं भुट्टिको के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और सभी अवार्ड से सम्मानित किए गए लोगों को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष से अंतरराष्ट्रीय अवार्ड फिर से शुरू किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने ठाकुर वेदराम की जीवनी पर भी प्रकाश डाला.

कुल्लू: भुट्टिको की आत्मा एवं सहकारिता के अग्रदूत ठाकुर वेदराम की जयंती (Thakur Vedaram birth anniversary) पर जिला कुल्लू में राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया (Bhuttiko organized award ceremony in Kullu) गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू प्रशांत सरकेक रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने की. इस दौरान विभिन्न विभूतियों को उनके क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया. जिसमें बुनकर के क्षेत्र में असम की हिरन गोस्वामी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि पत्रकारिता के क्षेत्र में आनंद बौद्ध व आलोक कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार से अलंकृत किया गया. इस तरह 13 विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित किया गया.

सहकारिता क्षेत्र के लिए वीसी सहगल मरणोपरंत, सुशील कुमार सचिव, तेज मोहिन्द्र सिंह को राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किए गए. बुनकर क्षेत्र के लिए हिरन गोस्वामी (Hiran Goswami honored with Vedaram National Award), सेस राम, बलवीर सिंह को पुरस्कृत किया गया. जबकि साहित्य क्षेत्र के लिए डॉ सुशील कुमार फुल्ल व पत्रकारिता क्षेत्र के लिए प्रिंट मीडिया आनंद वौद्व, इलैक्ट्रानिक मीडिया आलोक कुमार को पुरस्कृत किया (national award ceremony in Kullu) जाएगा. स्व.पुरोहित की स्मृति में लोक साहित्य क्षेत्र के लिए अमर देव अंगीरस, पहाड़ी कला संस्कृति लाल चंद प्रार्थी की स्मृति में फुला चन्देल, ठाकुर मौलू राम पहाड़ी भाषा संस्कृति के लिए देव सिंह पोखरिया व लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड ठाकुर मोहर सिंह को दिया गया.

ठाकुर वेदराम की जयंती

बता दें, भुट्टिको हर वर्ष भुट्टिको की आत्मा स्व. ठाकुर वेदराम की जयंती पर हर वर्ष विभिन्न विभूतियों को उनके बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित करती आ (Bhuttiko Celebrate Thakur Vedaram birth anniversary) रही है. भुट्टिको वर्ष 2000 से निरंतर इस समारोह का आयोजन करती आ रही है. बीते दो वर्षों से यह कार्यक्रम कोरोना के चलते स्थगित रखा गया था लेकिन इस वर्ष का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया मनाया गया. इस अवसर पर सभी सम्मानित विभूतियों ने अपने-अपने विचार रखे और भुट्टिको की प्रशंसा की. इस अवसर पर एडीएम प्रशांत सरकेक ने कहा कि भुट्टिको ने सहकारिता के क्षेत्र में पूरी दुनिया में प्रदेश का नाम ऊंचा किया है.

Bhuttiko Celebrate Thakur Vedaram birth anniversary
ठाकुर वेदराम की जयंती

एडीएम ने कहा कि जिस संस्था की लीडरशिप मजबूत हो और जिस संस्था में अनुशासन हो वह आसमान की बुलंदियों को छूती है. वहीं भुट्टिको के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और सभी अवार्ड से सम्मानित किए गए लोगों को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष से अंतरराष्ट्रीय अवार्ड फिर से शुरू किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने ठाकुर वेदराम की जीवनी पर भी प्रकाश डाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.