ETV Bharat / city

रामशिला में छात्र की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा - कुल्लू न्यूज

रामशिला में एक छात्र की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद घटनास्थल का मौका किया. इसके साथ पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए. कार्तिक एमए की पढ़ाई कर रहा था. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

Student died in Ramshila of Kullu
कुल्लू
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 12:54 PM IST

कुल्लूः जिला मुख्यालय के तहत आने वाले वार्ड नंबर एक रामशिला में एक छात्र की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.

रामशिला में छात्र की मौत

मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के वार्ड नंबर एक रामशिला में छात्र उसके कमरे में परिजनों को बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. इसके बाद उसे कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया. यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस छात्र की मौत की जांच शुरू की

मामले की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली तो एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का बारीकी से निरीक्षण किया. छात्र के शरीर पर किसी तरह की चोट आदि के निशान नहीं पाए गए. मृतक की पहचान कार्तिक गुप्ता (23) पुत्र मनिक राज गुप्ता, निवासी वार्ड नंबर एक रामशिला, तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है.

शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद घटनास्थल का मौका किया. इसके साथ पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए. कार्तिक एमए की पढ़ाई कर रहा था. मृतक के परिजनों ने युवक की मौत पर किसी तरह का संदेह नहीं जताया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें: सोलन ने देश को चखाया मशरूम का स्वाद, तकरीबन 30 किस्मों को ईजाद कर चुका है DMRC

कुल्लूः जिला मुख्यालय के तहत आने वाले वार्ड नंबर एक रामशिला में एक छात्र की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.

रामशिला में छात्र की मौत

मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के वार्ड नंबर एक रामशिला में छात्र उसके कमरे में परिजनों को बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. इसके बाद उसे कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया. यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस छात्र की मौत की जांच शुरू की

मामले की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली तो एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का बारीकी से निरीक्षण किया. छात्र के शरीर पर किसी तरह की चोट आदि के निशान नहीं पाए गए. मृतक की पहचान कार्तिक गुप्ता (23) पुत्र मनिक राज गुप्ता, निवासी वार्ड नंबर एक रामशिला, तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है.

शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद घटनास्थल का मौका किया. इसके साथ पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए. कार्तिक एमए की पढ़ाई कर रहा था. मृतक के परिजनों ने युवक की मौत पर किसी तरह का संदेह नहीं जताया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें: सोलन ने देश को चखाया मशरूम का स्वाद, तकरीबन 30 किस्मों को ईजाद कर चुका है DMRC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.