कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू में अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं. विकास कार्यों के होने से स्थानीय लोगों को भी काफी फायदा मिल रहा है. नगर परिषद कुल्लू के वार्ड पांच में भी ट्रैफिक की समस्या अधिक होने के चलते सड़क किनारे भी लोगों का पैदल गुजरना मुश्किल हो गया था.
अब इस वार्ड में सरवरी नदी के किनारे से होते हुए एक स्टील ब्रिज लगाया जाएगा, ताकि शीतला माता मंदिर से सरवरी बस अड्डे तक जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
वार्ड में बन रहे पार्क का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है और जल्द ही उसे जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा. पार्क में बच्चों के खेलने के लिए भी कई तरह की सुविधाएं दी गई है और किनारे पर पैदल चलने के लिए भी एक ट्रैक बनाया गया है.
वार्ड नंबर पांच की पार्षद पूजा शर्मा का कहना है कि स्थानीय जनता के सहयोग से ही क्षेत्र में विकास कार्य पूरे हुए हैं. नगर परिषद कुल्लू का यह पहला वार्ड है, जहां पर कोई भी कूड़ा दान नहीं है और लोग कूड़े की गाड़ी में ही अपना कूड़ा डालते हैं.
गौर रहे कि वार्ड 5 की अधिकतर गलियों में पैबर लग चुके हैं, तो वहीं अब लोग स्टील ब्रिज के बनने का भी इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें भी राहत मिल सके.