कुल्लू: महाराष्ट्र सरकार द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़ने पर लोग मुखर होने लगे हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय ढालपुर में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन करके महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. साथ ही एसडीएम कुल्लू के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है.
बता दें कि बीते दिन मुंबई स्थित कंगना रनौत के ऑफिस में घुसकर बीएमसी ने तोड़फोड़ की थी, जिसका सोशल मीडिया पर कई सामाजिक संगठनों ने इस कार्रवाई का विरोध किया था. वहीं, आज सोलन, शिमला में भी भाजपा महिला मोर्चा ने महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है.एसडीएम कुल्लू के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपे गए ज्ञापन में महाराष्ट्र सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई पर भी कड़ी निंदा व्यक्त की गई है. साथ ही शिवसेना संजय राउत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि कंगना रनौत हिमाचल की बेटी है और उन्होंने जब से सुशांत हत्याकांड में अपनी आवाज बुलंद की है, तब से महाराष्ट्र सरकार उसके विरोध में हो गई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस को उनकी गैर हाजिरी में तोड़ना पूरी तरह से गलत है.
महेश्वर सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं के बड़े अवैध कब्जे हैं, जिन पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार का रवैया यही रहा, तो देशभर में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कांग्रेस नेताओं के घरों के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने बताया कि लोकतंत्र के तहत सभी को अपनी राय रखने का हक है. उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार अभी भी कंगना रनौत के साथ बदले की भावना के साथ काम करती है, तो आने वाले दिनों में देश भर में आंदोलन किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: कंगना के समर्थन में सीएम का ट्वीट, बोले: हिमाचल की बेटी का अपमान नहीं सहेंगे