ETV Bharat / city

लाहौल में फिल्म हंगामा-2 की शूटिंग, जब अक्षय खन्ना और परेश रावल का ढाबे में हुआ मिलन - अक्षय खन्ना और परेश रावल

इन दिनों शीत मरुस्थल लाहुल घाटी में फिल्म हंगामा-2 की शूटिंग हो रही है. निर्देशक प्रियदर्शन ने दिनभर खिली धूप के बीच परेश रावल, मीजान जाफरी व परनिथा सुभाष पर दृश्य फिल्माए. स्थानीय समन्वयक अनिल कायस्था ने बताया कि हंगामा-टू फिल्म की शूटिंग लाहुल घाटी के सिस्सू में हुई. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मुंबई लौट गई हैं, जबकि रवीना टंडन हिमाचल पहुंची हैं.

लाहौल में फिल्म हंगामा-2 की शूटिंग,
लाहौल में फिल्म हंगामा-2 की शूटिंग,
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Oct 15, 2020, 10:40 AM IST

मनाली: अभिनेता अक्षय खन्ना चाय पीने शीत मरुस्थल लाहुल घाटी के सिस्सू स्थित एक ढाबे में रुके. ढाबा संचालक को देख हैरान रह गए. ढाबा संचालक और कोई नहीं उनका दोस्त परेश रावल निकला. दोस्त को लाहुल घाटी में पाकर अक्षय खन्ना बहुत खुश हुए. दोनों एक-दूसरे से गले मिले और साथ चाय पी. चाय पीते ही निर्देशक प्रियदर्शन ने दृश्य को ओके कर दिया.

दरअसल इन दिनों शीत मरुस्थल लाहुल की वादियों में हंगामा-टू फिल्म की शूटिंग हो रही है. शूटिंग लाहुल घाटी के आराध्य देव राजा घेपन के मंदिर के पास हुई. जगह तंग होने की वजह से शूटिंग यूनिट को दिक्कत भी हुई, लेकिन वाहनों की संख्या कम रहने व पुलिस के मौके पर मौजूद रहने से यातायात व्यवस्था सुचारू रही.

निर्देशक प्रियदर्शन ने दिनभर खिली धूप के बीच परेश रावल, मीजान जाफरी व परनिथा सुभाष पर दृश्य फिल्माए. स्थानीय समन्वयक अनिल कायस्था ने बताया कि हंगामा-टू फिल्म की शूटिंग लाहुल घाटी के सिस्सू में हुई. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मुंबई लौट गई हैं, जबकि रवीना टंडन हिमाचल पहुंची हैं. वह वेब सीरीज की शूटिंग के लिए बुधवार को डलहौजी पहुंचीं. डलहौजी में शूटिंग के बाद वह मनाली आएंगी.

मनाली: अभिनेता अक्षय खन्ना चाय पीने शीत मरुस्थल लाहुल घाटी के सिस्सू स्थित एक ढाबे में रुके. ढाबा संचालक को देख हैरान रह गए. ढाबा संचालक और कोई नहीं उनका दोस्त परेश रावल निकला. दोस्त को लाहुल घाटी में पाकर अक्षय खन्ना बहुत खुश हुए. दोनों एक-दूसरे से गले मिले और साथ चाय पी. चाय पीते ही निर्देशक प्रियदर्शन ने दृश्य को ओके कर दिया.

दरअसल इन दिनों शीत मरुस्थल लाहुल की वादियों में हंगामा-टू फिल्म की शूटिंग हो रही है. शूटिंग लाहुल घाटी के आराध्य देव राजा घेपन के मंदिर के पास हुई. जगह तंग होने की वजह से शूटिंग यूनिट को दिक्कत भी हुई, लेकिन वाहनों की संख्या कम रहने व पुलिस के मौके पर मौजूद रहने से यातायात व्यवस्था सुचारू रही.

निर्देशक प्रियदर्शन ने दिनभर खिली धूप के बीच परेश रावल, मीजान जाफरी व परनिथा सुभाष पर दृश्य फिल्माए. स्थानीय समन्वयक अनिल कायस्था ने बताया कि हंगामा-टू फिल्म की शूटिंग लाहुल घाटी के सिस्सू में हुई. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मुंबई लौट गई हैं, जबकि रवीना टंडन हिमाचल पहुंची हैं. वह वेब सीरीज की शूटिंग के लिए बुधवार को डलहौजी पहुंचीं. डलहौजी में शूटिंग के बाद वह मनाली आएंगी.

Last Updated : Oct 15, 2020, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.