ETV Bharat / city

निरमंड और आनी में नगर पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, एसडीएम ने की सहयोग की अपील - आनी न्यूज

निरमंड और आनी में नगर पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों पूरी हो गई है. रिटर्निंग ऑफिसर/एसडीएम (सिविल) चेत सिंह ने आनी और निरमंड नगर पंचायत के मतदाताओं से चुनाव प्रक्रिया पूरी करने में सहयोग की अपील की है. उनका कहना है कि इन दोनों नगर परिषद के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया में अवश्य भाग लें.

एसडीएम आनी चेत सिंह
एसडीएम आनी चेत सिंह
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 10:17 PM IST

आनीः निरमंड और आनी में नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान विभिन्न सरकारी भवनों में होगा. इस बारे में रिटर्निंग ऑफिसर/एसडीएम (सिविल) आनी चेत सिंह ने अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के तहत खोबड़ा-तेशन, क्यार कॉलोनी और बराड़ किरण बाजार वार्ड के लिए राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी मतदान केंद्र रहेगा.

रानी बेहड़ा और नालदेहरा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला में मतदान केंद्र की व्यवस्था होगी. दोघरी और रोपड़ी वार्ड के लिए विश्राम गृह आनी में मतदान केंद्र अधिसूचित किया गया है.

इस केंद्र पर डाले जाएंगे वोट

इसी तरह निरमंड नगर पंचायत के सिरकोटी वार्ड के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिरकोटी, शिगौली वार्ड के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला निरमंड (पोखटु), सुनारला वार्ड के लिए पंचायत भवन निरमंड, भिऊटा और पोखटु वार्ड के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला निरमंड-1, डीम वार्ड के लिए सराय भवन निरमंड (अखाड़ा परिसर) और बिष्णु वार्ड के लिए अंबेडकर भवन निरमंड में मतदान केंद्र की सुविधा होगी.

एसडीएम ने की सहयोग की अपील

रिटर्निंग ऑफिसर/एसडीएम (सिविल) आनी चेत सिंह ने आनी और निरमंड नगर पंचायत के मतदाताओं से चुनाव प्रक्रिया पूरी करने में सहयोग की अपील की है. उनका कहना है कि इन दोनों नगर परिषद के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया में अवश्य भाग लें.

ये भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव में अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी: सुरेश कश्यप

आनीः निरमंड और आनी में नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान विभिन्न सरकारी भवनों में होगा. इस बारे में रिटर्निंग ऑफिसर/एसडीएम (सिविल) आनी चेत सिंह ने अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के तहत खोबड़ा-तेशन, क्यार कॉलोनी और बराड़ किरण बाजार वार्ड के लिए राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी मतदान केंद्र रहेगा.

रानी बेहड़ा और नालदेहरा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला में मतदान केंद्र की व्यवस्था होगी. दोघरी और रोपड़ी वार्ड के लिए विश्राम गृह आनी में मतदान केंद्र अधिसूचित किया गया है.

इस केंद्र पर डाले जाएंगे वोट

इसी तरह निरमंड नगर पंचायत के सिरकोटी वार्ड के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिरकोटी, शिगौली वार्ड के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला निरमंड (पोखटु), सुनारला वार्ड के लिए पंचायत भवन निरमंड, भिऊटा और पोखटु वार्ड के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला निरमंड-1, डीम वार्ड के लिए सराय भवन निरमंड (अखाड़ा परिसर) और बिष्णु वार्ड के लिए अंबेडकर भवन निरमंड में मतदान केंद्र की सुविधा होगी.

एसडीएम ने की सहयोग की अपील

रिटर्निंग ऑफिसर/एसडीएम (सिविल) आनी चेत सिंह ने आनी और निरमंड नगर पंचायत के मतदाताओं से चुनाव प्रक्रिया पूरी करने में सहयोग की अपील की है. उनका कहना है कि इन दोनों नगर परिषद के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया में अवश्य भाग लें.

ये भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव में अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी: सुरेश कश्यप

Last Updated : Mar 30, 2021, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.