ETV Bharat / city

KULLU: सरवरी में स्कूली बच्चों ने किया चक्का जाम, HRTC बस सेवा से जुड़ा है मामला - School children demonstration in Sarvari

जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी बस अड्डा में शाम के समय अचानक माहौल गरमा गया. शाम के समय पाहनाला की ओर जाने वाले बच्चे बस का इंतजार कर रहे थे. लेकिन बस नहीं आ पाई जिसके चलते दर्जनों छात्र व छात्राएं सड़कों (School children demonstration in Sarvari) पर उतर आए और जिला प्रशासन व निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कुल्लू आने वाले स्कूली छात्र छात्राओं का कहना है कि आज सुबह के समय भी उन्हें बस नहीं (bus problem in sarvari) मिल पाई. ऐसे में उन्हें 15 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ा.

School children demonstration in Sarvari
सरवरी में स्कूली बच्चों ने किया चक्का जाम
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 8:22 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की महाराजा कोठी के पाहनाला के लिए बस ना चलने से नाराज स्कूल के बच्चों के द्वारा सरवरी बस अड्डा में चक्का जाम कर दिया (School children blocked the road in Sarvari) गया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने के बाद ट्रैफिक को खुलवाया गया. जिसके बाद एचआरटीसी प्रबंधन (HRTC Kullu) द्वारा अन्य बसों के माध्यम से छात्रों को उनके गंतव्य स्थानों की ओर रवाना किया गया.



छात्रों का कहना है कि ऐसा कई बार हुआ है कि उन्हें बस की सुविधा नहीं मिल पाती है और मजबूरी में उन्हें पैदल ही घरों की ओर जाना पड़ता है. वीरवार शाम के समय भी जब बस नहीं आई तो सभी छात्र नाराज (School children demonstration in Sarvari) हो गए. उनका कहना है कि सर्दियों के समय में दिन भी काफी छोटे होते हैं. ऐसे में 15 किलोमीटर का सफर पैदल तय करने में उन्हें काफी समय लगेगा और जंगली जानवरों से भी उन्हें काफी खतरा है. स्कूली छात्र- छात्राओं ने निगम प्रबन्धन से मांग कि है कि (bus problem in sarvari) ग्रामीण लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए यहां पर रोजाना बस सेवा को जारी रखा जाए.

वीडियो



वहीं, छात्रों के रोष को देखते हुए कुल्लू पुलिस की टीम (Kullu Police Team) भी मौके पर पहुंची और उन्होंने छात्रों को शांत करवाया. सरवरी बस अड्डा के प्रभारी टेक चंद ने बताया कि छात्रों को दूसरी बस के माध्यम से उनके घरों की ओर रवाना कर दिया गया है. आगामी दिनों में इस तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे.

ये भी पढे़ं :हिमाचल विधानसभा सत्र शुक्रवार से, पक्ष -विपक्ष के हल्ले से तपेगा तपोवन

कुल्लू: जिला कुल्लू की महाराजा कोठी के पाहनाला के लिए बस ना चलने से नाराज स्कूल के बच्चों के द्वारा सरवरी बस अड्डा में चक्का जाम कर दिया (School children blocked the road in Sarvari) गया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने के बाद ट्रैफिक को खुलवाया गया. जिसके बाद एचआरटीसी प्रबंधन (HRTC Kullu) द्वारा अन्य बसों के माध्यम से छात्रों को उनके गंतव्य स्थानों की ओर रवाना किया गया.



छात्रों का कहना है कि ऐसा कई बार हुआ है कि उन्हें बस की सुविधा नहीं मिल पाती है और मजबूरी में उन्हें पैदल ही घरों की ओर जाना पड़ता है. वीरवार शाम के समय भी जब बस नहीं आई तो सभी छात्र नाराज (School children demonstration in Sarvari) हो गए. उनका कहना है कि सर्दियों के समय में दिन भी काफी छोटे होते हैं. ऐसे में 15 किलोमीटर का सफर पैदल तय करने में उन्हें काफी समय लगेगा और जंगली जानवरों से भी उन्हें काफी खतरा है. स्कूली छात्र- छात्राओं ने निगम प्रबन्धन से मांग कि है कि (bus problem in sarvari) ग्रामीण लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए यहां पर रोजाना बस सेवा को जारी रखा जाए.

वीडियो



वहीं, छात्रों के रोष को देखते हुए कुल्लू पुलिस की टीम (Kullu Police Team) भी मौके पर पहुंची और उन्होंने छात्रों को शांत करवाया. सरवरी बस अड्डा के प्रभारी टेक चंद ने बताया कि छात्रों को दूसरी बस के माध्यम से उनके घरों की ओर रवाना कर दिया गया है. आगामी दिनों में इस तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे.

ये भी पढे़ं :हिमाचल विधानसभा सत्र शुक्रवार से, पक्ष -विपक्ष के हल्ले से तपेगा तपोवन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.