शिमला/किन्नौर:भारत-तिब्बत सीमा के साथ लगते किन्नौर जिला के नामज्ञा डोगरीमें दो जवान 21 दिन बाद भी नहीं मिल पाए हैं. जवानों को ढूंढने के लिए बुधवार कोरेस्कयू ऑपरेशन 7 बजे से शुरू किया गया. करीब 400 जवान रेस्कयू ऑपरेशन में जुटे हैं. स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन मेंसहयोग दे रहे हैं.
बता दें कि भारत-तिब्बतसीमा के साथ लगते किन्नौर जिला के नामज्ञा डोगरी नामक स्थान पर20 फरवरी को ग्लेशियर की चपेट में आए आर्मी 4 जवानों के शव बरामद कर लिए गए थे, जबकि बाकि बचे दो जवानों की खोज जारी है.
गौर हो कि गत 20 फरवरी को आर्मी के 7 जेके राइफल्स के 6 जवान पेयजल लाइन दुरुस्त करते हुएग्लेशियर की चपेट में आ गए थे. घटना के बाद से ही आर्मी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 4 जवानों के शव बरामद हुए हैं. सर्च ऑपरेशन मेंसेना समेत 400 से अधिक लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. अभी भी 2 जवानों की खोज जारी है. विपरित मौसम और करीब 600 मीटर लंबे ग्लेशियर क्षेत्र में जवानों को खोजना कड़ी चुनौती बनी हुई है.