लाहौल-स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के कोकसर में रविवार शाम को लापता हुए दोनों पर्यटकों को रेस्क्यू कर दिया लिया है. यह दंपति रविवार सुबह एक टेक्सी के माध्यम से आए थे, फिर कोकसर में ये दोनों गाड़ी से उतरकर पैदल ही घूमने के लिए चले गए. काफी समय बीत जाने के (Rescue of missing tourists in Koksar) बाद जब वापस नहीं आए तो टैक्सी चालक ने प्रशासन को इसकी सूचना दी.
काफी देर तक ढूंढने के बाद भी इनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. जिसके बाद लापता हुए पर्यटकों की कॉल लोकेशन ट्रेस की गई तो देर रात को मनाली के पंचायत भवन में आई. प्रशासन ने संपर्क किया तो दोनों पर्यटकों ने बताया कि जिस जगह पर (Rescue of missing tourists in Koksar) गाड़ी पार्क की थी उस जगह से वह पैदल काफी दूर निकल गए लेकिन जब वापिस आए तो वहां टैक्सी नहीं थी. जिसके बाद वह दूसरी गाड़ी में मनाली पहुंच गए.
वहीं, जिलाधीश नीरज कुमार ने बताया दोनों पर्यटक उत्तर प्रदेश से संबंध रखते हैं. यह घूमने निकल गए थे, लेकिन उन्हें वापसी में टैक्सी नहीं मिली इसलिए वह अन्य टैक्सी करके कोकसर से मनाली चले गए थे. उन्होंने कहा कि सभी पर्यटकों से अनुरोध ऐसे सुनसान स्थानों पर न जाएं. इसके साथ ही टैक्सी चालक भी पर्यटकों को ऐसे स्थानों पर न जाने के लिए जागरूक करें. गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में इस (Himachal tourist missing case) समय पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग छुट्टियां मनाने के लिए पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन सभी पर्यटकों को लगातार हिदायत दे रहे हैं कि वे ऐसी किस जगह पर ना जाएं, जहां खतरा हो.
ये भी पढ़ें: शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा! सुहावने मौसम का उठा रहे लुत्फ, 24 घंटे में पहुंचे 10,000 पर्यटकों के वाहन