कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पुलगा में जहां बीते दिनों पुलिस की टीम ने रेव पार्टी के दौरान कुछ पर्यटकों से नशीले पदार्थ बरामद किए तो वहीं, अब लाहौल घाटी के जिस्पा में भी पुलिस की टीम ने भागा नदी किनारे साउंड बजाकर नृत्य कर रहे युवकों (Rave Party In Jispa) के कब्जे से नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्रवाई जारी है.
लाहौल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केलांग पुलिस की टीम जब गश्त पर थी तो उसी दौरान उन्हें भागा नदी के किनारे काफी जोर से साउंड बजने की आवाज सुनाई दी. ऐसे में जांच के लिए पुलिस जवान नदी किनारे गए तो पुलिस टीम ने देखा कि वहां रेव पार्टी चल रही है. वहीं, पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस की टीम ने तुरंत युवकों को धर दबोचा और उनके कब्जे से नशीले पदार्थ बरामद किए गए.
एसपी मानव वर्मा ने बताया कि (Rave Party Lahul) मौके पर मौजूद आयुष्मान जोकि कटक, उड़ीसा का रहने वाला है, के पास 13.26 ग्राम मादक पदार्थ चरस व आदित्य नारायण जो कि खण्डागिरी, उड़ीसा का रहने वाला है, के पास 16.49 ग्राम मादक पदार्थ चरस और 1.99 ग्राम मनोप्रभावी पदार्थ MDMA मिला. सम्बन्धित दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मादक दवाओं व नशीले पदार्थों का अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, जिस्पा वैली स्थित कैम्प आयोजक तन्जिन निगसल को भी प्रतिबन्धित समय में उच्च प्रबल ध्वनि का संगीत चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, डीजे सिस्टम को भी पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Rave party in Kullu: पुलगा गांव के जंगल में चल रही रेव पार्टी में पुलिस की दबिश