ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: कुल्लू में ICMR की टीम ने शुरू की रेंडम सैंपलिंग - kullu corona virus sampling

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में नगर परिषद के वार्ड-6 में भी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के द्वारा एक रैंडम सैंपलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आईसीएमआर की टीम के द्वारा वार्ड नंबर 6 में 40 लोगों के सैंपल लिए गए. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्थानीय लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई.

random sampling in kullu
random sampling in kullu
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:12 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात के चलते रैंडम सैंपलिंग का कार्य शुरू किया गया है. इसे लेकर जिला कुल्लू में 10 क्लस्टर बनाए गए हैं. जहां पर आईसीएमआर की टीम लोगों के सैंपल एकत्रित करेगी.

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में नगर परिषद के वार्ड 6 में भी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के द्वारा एक रेंडम सैंपलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, कुल्लू नगर परिषद के कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

आईसीएमआर की टीम के द्वारा वार्ड नंबर 6 में 40 लोगों के सैंपल लिए गए. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्थानीय लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई. भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के द्वारा जिला कुल्लू के 5 खंडों से कुल 400 सैंपल एकत्र किए जाएंगे. जबकि शहरी एरिया में एक ही वार्ड को ही इसके लिए चयनित किया गया है.

वीडियो.

20 सदस्यों की इस टीम के साथ ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी के अलावा पुलिस, आशा वर्कर्स भी अपना सहयोग देंगे. हर टीम में 2 लोग होंगे जो चयनित पंचायतों से 40-40 ब्लड सैंपल लेंगे. जबकि इसके बाद टीम के द्वारा सभी सैंपल को दिल्ली ट्रांसफर किया जाएगा. जहां पर सैंपल की जांच की जाएगी.

आइसीएमआर दिल्ली के कर्मचारी नंदन मिश्रा ने बताया कि कुल्लू शहर में 40 लोगों के सैंपल लिए हैं और जिला कुल्लू में 10 क्लस्टर बनाए गए हैं. बाकी जगहों पर भी सैंपल लिए जा रहे है. इस दौरान नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लोगो की ब्लड सैंपलिंग की जा रही है. इससे लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने में मदद मिलेगी.

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश के विभिन्न राज्यों में रेंडम सैंपलिंग की जा रही है. जिसके तहत प्रदेश में ग्रीन जोन में शुमार कुल्लू जिला का भी चयन किया गया है.

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: कांगड़ा में 6 और लोग कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटों के अंदर आए 12 मामले

कुल्लूः जिला कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात के चलते रैंडम सैंपलिंग का कार्य शुरू किया गया है. इसे लेकर जिला कुल्लू में 10 क्लस्टर बनाए गए हैं. जहां पर आईसीएमआर की टीम लोगों के सैंपल एकत्रित करेगी.

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में नगर परिषद के वार्ड 6 में भी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के द्वारा एक रेंडम सैंपलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, कुल्लू नगर परिषद के कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

आईसीएमआर की टीम के द्वारा वार्ड नंबर 6 में 40 लोगों के सैंपल लिए गए. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्थानीय लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई. भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के द्वारा जिला कुल्लू के 5 खंडों से कुल 400 सैंपल एकत्र किए जाएंगे. जबकि शहरी एरिया में एक ही वार्ड को ही इसके लिए चयनित किया गया है.

वीडियो.

20 सदस्यों की इस टीम के साथ ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी के अलावा पुलिस, आशा वर्कर्स भी अपना सहयोग देंगे. हर टीम में 2 लोग होंगे जो चयनित पंचायतों से 40-40 ब्लड सैंपल लेंगे. जबकि इसके बाद टीम के द्वारा सभी सैंपल को दिल्ली ट्रांसफर किया जाएगा. जहां पर सैंपल की जांच की जाएगी.

आइसीएमआर दिल्ली के कर्मचारी नंदन मिश्रा ने बताया कि कुल्लू शहर में 40 लोगों के सैंपल लिए हैं और जिला कुल्लू में 10 क्लस्टर बनाए गए हैं. बाकी जगहों पर भी सैंपल लिए जा रहे है. इस दौरान नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लोगो की ब्लड सैंपलिंग की जा रही है. इससे लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने में मदद मिलेगी.

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश के विभिन्न राज्यों में रेंडम सैंपलिंग की जा रही है. जिसके तहत प्रदेश में ग्रीन जोन में शुमार कुल्लू जिला का भी चयन किया गया है.

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: कांगड़ा में 6 और लोग कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटों के अंदर आए 12 मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.