ETV Bharat / city

आइटम सॉन्ग के लिए मनाली आएंगी 'ड्रामा क्वीन', यहां करेंगी फिल्म की शूटिंग - मनोज जोशी

मनाली की वादियों में चल रही बॉलीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग के लिए 6 मई को बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत मनाली आएंगी.

राखी सांवत
author img

By

Published : May 5, 2019, 3:33 PM IST

कुल्लू: मनाली की वादियों में चल रही बॉलीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग के लिए 6 मई को बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत मनाली आएंगी. दरअसल राखी यहां आइटम सॉन्ग की शूटिंग के लिए आएंगी और करीब चार दिन तक मनाली में रहेंगी.

ये भी पढ़ें: जय श्रीराम के नारों पर भड़कीं ममता, 3 गिरफ्तार

बता दें कि राकेश सांवत के निर्देशन में बन रही फिल्म धारा-370 कश्मीर पर आधारित फिल्म है, जिसमें मराठी थियेटर से करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी और राखी सांवत भी विशेष किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा हितेन विश्वाणी, राज जोशी, अंजली पांडेय फिल्म में शामिल हैं.

Rakhi Sawat will visit in manali
निर्देशक राकेश सावंत और अभिनेता राजेन्द्र नाथ जुत्शी

स्थानीय फिल्म कोऑर्डिनेटर रमेश रजनु ने बताया कि आइटम सॉन्ग को लेकर रखी 6 मई को मनाली आएंगी और 10 मई तक मनाली में रहेंगी. उन्होंने बताया कि आइटम सॉन्ग की शूटिंग रायसन व 15 मील में की जाएगी.

ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल को पड़ा थप्पड़, BJP प्रत्याशी हंसराज हंस बोले- ये भी कोई ड्रामा होगा
गौर रहे कि सर्दी के मौसम में अच्छा हिमपात होने से मनाली के पहाड़ों पर अभी भी बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है, जिससे बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता-निर्देशकों ने भी अब मनाली की वादियों का रूख कर रहे हैं.

कुल्लू: मनाली की वादियों में चल रही बॉलीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग के लिए 6 मई को बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत मनाली आएंगी. दरअसल राखी यहां आइटम सॉन्ग की शूटिंग के लिए आएंगी और करीब चार दिन तक मनाली में रहेंगी.

ये भी पढ़ें: जय श्रीराम के नारों पर भड़कीं ममता, 3 गिरफ्तार

बता दें कि राकेश सांवत के निर्देशन में बन रही फिल्म धारा-370 कश्मीर पर आधारित फिल्म है, जिसमें मराठी थियेटर से करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी और राखी सांवत भी विशेष किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा हितेन विश्वाणी, राज जोशी, अंजली पांडेय फिल्म में शामिल हैं.

Rakhi Sawat will visit in manali
निर्देशक राकेश सावंत और अभिनेता राजेन्द्र नाथ जुत्शी

स्थानीय फिल्म कोऑर्डिनेटर रमेश रजनु ने बताया कि आइटम सॉन्ग को लेकर रखी 6 मई को मनाली आएंगी और 10 मई तक मनाली में रहेंगी. उन्होंने बताया कि आइटम सॉन्ग की शूटिंग रायसन व 15 मील में की जाएगी.

ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल को पड़ा थप्पड़, BJP प्रत्याशी हंसराज हंस बोले- ये भी कोई ड्रामा होगा
गौर रहे कि सर्दी के मौसम में अच्छा हिमपात होने से मनाली के पहाड़ों पर अभी भी बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है, जिससे बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता-निर्देशकों ने भी अब मनाली की वादियों का रूख कर रहे हैं.

आइटम सांग के लिए कल मनाली आएगी राखी सावंत
मनाली में चल रही धारा 370 की शूटिंग
कुल्लू
मनाली की वादियों में चल रही बालीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग के लिए छह मई को बालीवुड अभिनेत्री राखी सावंत मनु की नगरी मनाली पहुंच रही हैं। राखी यहां आइटम सांग की शूटिंग के लिए आएंगी और करीब चार दिन मनाली में ही रहेंगी। बालीवुड फिल्म यूनिट के सदस्यों के हवाले से कहें तो उक्त फिल्म 
की अधिकतर शूटिंग कर ली गई है। लिहाजा एक बार फिर मनु की नगरी में फिल्मी सितारों की झलक लोगों को देखने को मिलेगी। बालीवुड अभिनेता मनोज जोशी के बाद अब राखी सावंत फिल्म शूटिंग के लिए मनाली पहुंचेंगी। कश्मीर पर आधारित फिल्म धारा-370 की शूटिंग कुल्लू-मनाली की वादियों में चल रही है।  मराठी थियेटर से अभिनय के करियर की शुरुआत करने वाले बालीवुड अभिनेता मनोज जोशी भी इस फिल्म में अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अभिनेता के तौर पर मनोज जोशी, हितेन विश्वाणी, राज जोशी, अंजली पांडेय मनाली में शूटिंग कर चुके है। इस फिल्म में राखी सांवत भी विशेष किरदार में नजर आएंगी। फिल्म यूनिट की माने तो राखी सांवत फिल्म की शूटिंग के लिए छह मई को मनाली पहुंचेगी और दस मई तक मनाली में रहेंगी। बालीवुड फिल्म धारा-370 निर्देशन राकेश सांवत कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मनाली और आसपास के क्षेत्रों में की जा रही है। यहां बतादें कि उक्त फिल्म की शूटिंग उत्तरकाशी की वादियों में भी की गई है। स्थानीय फिल्म कोआर्डिनेटर रमेश रजनु ने बताया कि आइटम सांग को लेकर रखी छह मई को मनाली पहुंच रही हैं। उन्होंने बताया कि राखी दस मई तक मनाली में रहेंगी और आइटम सांग की शूटिंग रायसन व 15 मील में की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस बार सर्दियों में जहां मनाली में अच्छा हिमपात हुआ है, वहीं मनाली के पहाड़ों पर अभी भी बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। ऐसे में बालीवुड फिल्मों के निर्माता-निर्देशकों ने भी अब मनाली की वादियों का रूख किया है। मनाली में चल रही बालीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग अभी कुछ और दिन यहां चलेगी। ऐसे में बालवुड कलाकारों की झलक पाने के लिए भी उनके प्रशंसकों की भी शूटिंग स्थल पर खासी भीड़ देखने को मिल रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.