किन्नौर: राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार वीरवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर आज रिकांगपिओ पहुंचे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा के सचिव तिलकराज प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेन कुमार भी मौजूद रहे. वहीं, राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार व अन्य भाजपा पदाधिकारियों का रिकांगपिओ पहुंचने पर पूर्व विधायक किन्नौर तेजवंत सिंह नेगी, जिला भाजपा अध्यक्ष किन्नौर संजीव हारा, महामंत्री चंद्र पाल यशवंत नेगी, व भाजपा के तीनों मंडलों के अध्यक्षों समेत भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत भी किया.
राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश के अंदर भाजपा दोबारा मिशन रिपीट करेगी और संगठन की मजबूती के लिए भाजपा के कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे हैं. वहीं, मीडिया ने सांसद से बेरोजगारी व महंगाई पर सवाल किए तो उन्होंने महंगाई का कारण कोविडकाल के दौरान सरकार को आर्थिक रूप से हुई नुकसान बताया. साथ ही विश्वभर में महंगाई होने का हवाला भी दिया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर हालत में जनता के हित में काम करती है और बेरोजगारी को लेकर भी पिछले चार वर्षों में भाजपा सरकार ने हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार देने का काम किया और कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने का काम भी किया है. सांसद ने कहा कि प्रदेश भाजपा संगठन एकजुटता के साथ आगामी विधानसभा चुनावों मे मिलकर कांग्रेस मुक्त प्रदेश बनाएगी और 50 से अधिकारी सीटों पर भाजपा जीत दर्ज कर सरकार दोबारा बनाएगी.