कुल्लू: हिमाचल में मौसम (weather update of himachal) ने करवट बदल ली है. जिले में जहां शुक्रवार की सुबह से ही बारिश (Rain in kullu) का दौर जारी है तो वहीं ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. जिस कारण घाटी में कड़ाके की ठंड हो गई है. इसके अलावा लाहौल घाटी में शुक्रवार सुबह से बर्फबारी का दौर जारी है. लाहौल घाटी में बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पर्यटकों के वाहनों पर रोक (vehicle movement ban in lahaul) लगा दी है. इसके अलावा स्थानीय लोगों को भी चार पहिया वाहन से आने पर अनुमति दी जा रही है ताकि लोग सुरक्षित सफर कर सके.
पुलिस प्रशासन द्वारा पर्यटकों को अटल टनल के साउथ पोर्टल तक आने की अनुमति दी गई है. इसके आगे सिर्फ स्थानीय लोगों के वाहनों को ही भेजा जा रहा है. वहीं, बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक भी काफी संख्या में अटल टनल (tourist reached atal tunnel) रोहतांग पहुंच रहे हैं. घाटी में हो रही बर्फबारी से मनाली के पर्यटन व्यवसायियों में भी काफी खुशी है. इसके अलावा बर्फबारी की खबर मिलते ही बाहरी राज्यों से भी सैलानी स्थानीय कारोबारियों के साथ संपर्क करने में जुटे हुए हैं.
मनाली के पर्यटन कारोबारी हरीश व सुरेश शर्मा का कहना है कि लंबे समय से यहां पर बर्फबारी नहीं हो पा रही थी. अब मौसम विभाग के द्वारा 6 दिसंबर तक बर्फबारी का अंदेशा जताया गया है. बर्फबारी को देखने के लिए अब बाहरी राज्यों से पर्यटक भी मनाली का रुख करने लगे हैं. जिससे इस सीजन अच्छी कमाई की उम्मीद जाग उठी है. लाहौल स्पीति एसपी मानव वर्मा ने बताया कि भारी बर्फबारी की वजह से अटल टनल से आगे पर्यटकों को नहीं भेजा जा रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों से आग्रह किया गया है कि वे मौसम स्थिति को देखते ही सफर करें.