ETV Bharat / city

वोट है जरूरी: मतदान के लिए कुल्लुवी बोली के माध्यम से जनता को किया जा रहा जागरूक - Himachal Pradesh News

मंडी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान किए जाएंगे. इससे पहले मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कुल्लू जिला प्रशासन स्थानीय बोली का सहारा ले रहा है. प्रशासन कुल्लुवी बोली में स्लोगन लिखकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रहा है.

public-is-being-made-aware-through-kulluvi-bid-for-voting
फोटो.
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 2:51 PM IST

कुल्लू: मंडी लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव जहां शनिवार को आयोजित किए जाएंगे. वहीं, प्रशासन भी विभिन्न माध्यमों से जनता को मतदान के बारे जागरूक करने में जुटा हुआ है. ऐसे में कुल्लू में प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. साथ ही कुल्लू में लोकल बोली के माध्यम से भी जनता को मतदान का संदेश दिया जा रहा है.


जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय लोगों में जागरूकता लाने के लिए कुल्लुवी बोली का भी सहारा लिया जा रहा है और जनता के बीच जागरुकता फैलाई जा रही है. सोशल मीडिया के जरिए भी प्रशासन कोरोना संक्रमण सहित जिले की सारी जानकारी जनता को देता रहता है. ऐसे में अब मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बॉलीवुड स्टार के फोटो और फिल्मी डायलॉग के पोस्टर वीडियो को भी कुल्लुवी बोली के स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है.

अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू एवं नोडल अधिकारी शिवम प्रताप सिंह के अनुसार जिले में स्वीप के तहत अनेक गतिविधियों को आयोजित की जा रही है, ताकि लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया जा सके. इसके लिए कुल्लुवी बोली के पोस्टर भी सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे हैं. स्वीप के तहत स्कूलों में स्थापित निर्वाचक साक्षरता क्लब द्वारा स्कूली बच्चों के व अन्य लोगों के वीडियो संदेश भी जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर अपलोड किए जा रहे हैं.


वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि लोकतंत्र के पर्व में सबकी सहभागिता सुनिश्चित हो. मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जिले में कुल्लुवी बोली का भी सहारा लिया जा रहा है. इस प्रयास का सिर्फ इतना मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के लिए घरों से निकले और लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लें.

कुल्लू: मंडी लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव जहां शनिवार को आयोजित किए जाएंगे. वहीं, प्रशासन भी विभिन्न माध्यमों से जनता को मतदान के बारे जागरूक करने में जुटा हुआ है. ऐसे में कुल्लू में प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. साथ ही कुल्लू में लोकल बोली के माध्यम से भी जनता को मतदान का संदेश दिया जा रहा है.


जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय लोगों में जागरूकता लाने के लिए कुल्लुवी बोली का भी सहारा लिया जा रहा है और जनता के बीच जागरुकता फैलाई जा रही है. सोशल मीडिया के जरिए भी प्रशासन कोरोना संक्रमण सहित जिले की सारी जानकारी जनता को देता रहता है. ऐसे में अब मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बॉलीवुड स्टार के फोटो और फिल्मी डायलॉग के पोस्टर वीडियो को भी कुल्लुवी बोली के स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है.

अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू एवं नोडल अधिकारी शिवम प्रताप सिंह के अनुसार जिले में स्वीप के तहत अनेक गतिविधियों को आयोजित की जा रही है, ताकि लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया जा सके. इसके लिए कुल्लुवी बोली के पोस्टर भी सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे हैं. स्वीप के तहत स्कूलों में स्थापित निर्वाचक साक्षरता क्लब द्वारा स्कूली बच्चों के व अन्य लोगों के वीडियो संदेश भी जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर अपलोड किए जा रहे हैं.


वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि लोकतंत्र के पर्व में सबकी सहभागिता सुनिश्चित हो. मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जिले में कुल्लुवी बोली का भी सहारा लिया जा रहा है. इस प्रयास का सिर्फ इतना मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के लिए घरों से निकले और लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लें.

ये भी पढ़ें: जुब्बल-कोटखाई में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस, लेकिन इस बार बदला-बदला है माहौल

Last Updated : Oct 29, 2021, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.