ETV Bharat / city

निजी बस ऑपरेटरों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, सरकार से टैक्स में छूट की मांग - हिमाचल की हिंदी खबरें

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में निजी बस ऑपरेटर संघ के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. निजी बस ऑपरेटर ने सरकार से टैक्स में छूट की मांग की है.

Private bus operators give memorandum
Education Minister Govind Thakur
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 12:50 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने बसों में 50 फीसदी सवारियां सुनिश्चित की है. वहीं, अब निजी बस ऑपरेटर भी सरकार से टैक्स में छूट की मांग कर रहे हैं.

निजी बस ऑपरेटर संघ ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में निजी बस ऑपरेटर संघ के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को इस बात को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस दौरान निजी बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रजत जम्वाल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे. रजत जम्वाल ने ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया कि पड़ोसी राज्यों ने भी निजी बस ऑपरेटर संघ को कोरोना से लड़ने में राहत दी है. जिसमें मार्च 2021 तक का टोकन और एसआरटी टैक्स माफ किया गया है.

वीडियो

निजी बस ऑपरेटर की टैक्स में छूट की मांग

रजत जम्वाल ने कहा कि जिला कुल्लू में अभी तक हालात सुधरे नहीं हैं और यहां पर भी अभी तक कोरोना काल के दौरान हुए नुकसान से निजी बस ऑपरेटर उबर नहीं पाए हैं. रजत जम्वाल ने कहा कि जिला कुल्लू निजी बस ऑपरेटर संघ ने भी प्रदेश सरकार से मांग रखी है कि उन्हें टैक्स में छूट दी जाए.

बसों में बैठ रही 50 फीसदी सवारियां

इससे निजी बस चालक ग्रामीण स्तर तक अपनी बस सेवाओं का लाभ ग्रामीणों को दे सकेंगे. साथ ही सरकार के जारी बसों में 50 फीसदी लोगों को बैठाने के आदेश का पालन करेंगे. गौर रहे कि जिला कुल्लू में भी अब निजी बस संचालक पचास फीसदी सवारियों के साथ अपनी बसों को सड़कों पर दौड़ रहे हैं. जिस कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले

कुल्लू: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने बसों में 50 फीसदी सवारियां सुनिश्चित की है. वहीं, अब निजी बस ऑपरेटर भी सरकार से टैक्स में छूट की मांग कर रहे हैं.

निजी बस ऑपरेटर संघ ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में निजी बस ऑपरेटर संघ के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को इस बात को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस दौरान निजी बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रजत जम्वाल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे. रजत जम्वाल ने ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया कि पड़ोसी राज्यों ने भी निजी बस ऑपरेटर संघ को कोरोना से लड़ने में राहत दी है. जिसमें मार्च 2021 तक का टोकन और एसआरटी टैक्स माफ किया गया है.

वीडियो

निजी बस ऑपरेटर की टैक्स में छूट की मांग

रजत जम्वाल ने कहा कि जिला कुल्लू में अभी तक हालात सुधरे नहीं हैं और यहां पर भी अभी तक कोरोना काल के दौरान हुए नुकसान से निजी बस ऑपरेटर उबर नहीं पाए हैं. रजत जम्वाल ने कहा कि जिला कुल्लू निजी बस ऑपरेटर संघ ने भी प्रदेश सरकार से मांग रखी है कि उन्हें टैक्स में छूट दी जाए.

बसों में बैठ रही 50 फीसदी सवारियां

इससे निजी बस चालक ग्रामीण स्तर तक अपनी बस सेवाओं का लाभ ग्रामीणों को दे सकेंगे. साथ ही सरकार के जारी बसों में 50 फीसदी लोगों को बैठाने के आदेश का पालन करेंगे. गौर रहे कि जिला कुल्लू में भी अब निजी बस संचालक पचास फीसदी सवारियों के साथ अपनी बसों को सड़कों पर दौड़ रहे हैं. जिस कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले

Last Updated : Dec 1, 2020, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.