ETV Bharat / city

नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, 8 किलो चरस समेत दो युवक गिरफ्तार - कुल्लू में चरस की खेप बरामद

उपमंडल बंजार में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस इस साल की सबसे बड़ी चरस की खेप पकड़ी है.

Police recovers 8 kilogram charas from three youth
कुल्लू में चरस की खेप बरामद
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 3:32 PM IST

कुल्लू: उपमंडल बंजार में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस साल की सबसे बड़ी चरस की खेप पकड़ी है. पुलिस ने कार सवार दो लोगों को 8 किलो 76 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस ने तीर्थन घाटी के शाईरोपा में नाका लगाया हुआ था. इस दौरन पुलिस ने नाके पर एक कार को रोका. पुलिस को देखकर कार सवार युवक घबरा गए. शक के आधार पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो कार से 8 किलो 76 ग्राम चरस बरामद हुआ. वहीं, इस दौरान कार सवार एक युवक भागने में कामयाब रहा.

वीडियो रिपोर्ट

आरोपी की पहचान नितिन शर्मा (25 वर्ष) पुत्र करन कुमार और राजेश कुमार (23 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सीता राम बंजार के तौर पर हुई है. डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने मामले की पुष्टि करते हुआ कहा कि भाग हुए आरोपी को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें: पावंटा में अस्थाई बस स्टैंड पर कीचड़ का' दरिया',यात्री और ड्राइवर परेशान

कुल्लू: उपमंडल बंजार में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस साल की सबसे बड़ी चरस की खेप पकड़ी है. पुलिस ने कार सवार दो लोगों को 8 किलो 76 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस ने तीर्थन घाटी के शाईरोपा में नाका लगाया हुआ था. इस दौरन पुलिस ने नाके पर एक कार को रोका. पुलिस को देखकर कार सवार युवक घबरा गए. शक के आधार पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो कार से 8 किलो 76 ग्राम चरस बरामद हुआ. वहीं, इस दौरान कार सवार एक युवक भागने में कामयाब रहा.

वीडियो रिपोर्ट

आरोपी की पहचान नितिन शर्मा (25 वर्ष) पुत्र करन कुमार और राजेश कुमार (23 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सीता राम बंजार के तौर पर हुई है. डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने मामले की पुष्टि करते हुआ कहा कि भाग हुए आरोपी को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें: पावंटा में अस्थाई बस स्टैंड पर कीचड़ का' दरिया',यात्री और ड्राइवर परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.