ETV Bharat / city

कुल्लू में ट्रेवल हिस्ट्री छिपाने पर 2 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने किया क्वारंटाइन

कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन हर ऐहतिहात बरत रहा है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस ने गुमराह करने पर एमपी के जबलपुर से वापस आ रहे युवक सहित उसके चालक को गिरफ्तार करके क्वारंटीन किया है. बता दें कि उक्त युवक कुल्लू का ही रहने वाला है.

Kullu Police Station
कुल्लू पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 12:23 PM IST

कुल्लू: कोरोना जैसी महामारी को लेकर जिला पुलिस सावधानी बरत रही है. बुधवार को मध्यप्रदेश से आने वाले युवक और वाहन चालक को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार कर क्वारंटीन किया गया है. दरअसल कुल्लू का ये युवक एमपी के जबलपुर से वापस आ रहा था, लेकिन युवक ने पुलिस के बताया कि वो मंडी से आ रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार जिला के बुआई गांव का निवासी रवि कुमार मंडी से वाया कटौला होकर कुल्लू अपने घर आ रहा था. इसी बीच पुलिस ने बजौरा के रोपा में नाकाबंदी की हुई थी. पुलिस ने युवक से उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी मांगी. युवक ने पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि वह मंडी से आ रहा है, लेकिन युवक 29 जून को जबलपुर से मंडी तक गाड़ी में आया था और मंडी से दूसरी गाड़ी में कुल्लू जा रहा था.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि युवक ने आने की सूचना न स्थानीय पंचायत और न ही जिला पुलिस को दी है. जिससे रवि कुमार और गाड़ी चालक देवी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें संस्थागत क्वारंटीन किया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी कोरोना संकट में नियमों की अवहेलना करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित युवती के माता-पिता पर केस दर्ज, क्वारंटाइन नियमों को तोड़ने पर हुई कार्रवाई

कुल्लू: कोरोना जैसी महामारी को लेकर जिला पुलिस सावधानी बरत रही है. बुधवार को मध्यप्रदेश से आने वाले युवक और वाहन चालक को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार कर क्वारंटीन किया गया है. दरअसल कुल्लू का ये युवक एमपी के जबलपुर से वापस आ रहा था, लेकिन युवक ने पुलिस के बताया कि वो मंडी से आ रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार जिला के बुआई गांव का निवासी रवि कुमार मंडी से वाया कटौला होकर कुल्लू अपने घर आ रहा था. इसी बीच पुलिस ने बजौरा के रोपा में नाकाबंदी की हुई थी. पुलिस ने युवक से उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी मांगी. युवक ने पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि वह मंडी से आ रहा है, लेकिन युवक 29 जून को जबलपुर से मंडी तक गाड़ी में आया था और मंडी से दूसरी गाड़ी में कुल्लू जा रहा था.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि युवक ने आने की सूचना न स्थानीय पंचायत और न ही जिला पुलिस को दी है. जिससे रवि कुमार और गाड़ी चालक देवी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें संस्थागत क्वारंटीन किया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी कोरोना संकट में नियमों की अवहेलना करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित युवती के माता-पिता पर केस दर्ज, क्वारंटाइन नियमों को तोड़ने पर हुई कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.