ETV Bharat / city

कहुधार में कूड़ा संयंत्र स्थापित करने का विरोध, लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी - कूड़ा संयंत्र

जिला के पिरडी से कूड़ा संयंत्र शिफ्ट होने से प्रशासन को नई साइट चिन्हित करने में भारी परेशानी हो रही है और वहीं, कोई भी पंचायत एनओसी देने के लिए तैयार नहीं है.

कहुधार में कूड़ा संयंत्र स्थापित करने का विरोध
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 8:21 PM IST

कुल्लू: जिला के पिरडी से कूड़ा संयंत्र शिफ्ट होने से प्रशासन को नई साइट चिन्हित करने में भारी परेशानी हो रही है और वहीं, कोई भी पंचायत एनओसी देने के लिए तैयार नहीं है.

oppose garbage plant  in kullu
कहुधार में कूड़ा संयंत्र स्थापित करने का विरोध

हालांकि प्रशासन द्वारा गडसा, लगवैली आदि जगह पर साइट चिन्हित की गई थी. मगर ग्रामीणों के विरोध के चलते यह जगह भी फाइनल नहीं हो पाई. वर्तमान समय में प्रशासन द्वारा महाराजा कोठी की पीज पंचायत के कहुधार में कूड़ा संयंत्र स्थापित करने के लिए साइट चुनी गई थी.

जिसके विरोध में जिला परिषद सदस्य प्रेमलता ठाकुर के नेतृत्व में पीज पंचायत के प्रधान, वार्ड मेंबर, महिला मंडल, युवक मंडल व सैंकड़ों ग्रामीण डीसी से मिले. ग्रामीणों ने डीसी से मांग की यह कूड़ा संयंत्र कहुधार में स्थापित न हो.

कहुधार में कूड़ा संयंत्र स्थापित करने का विरोध

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास ही कूड़ा संयंत्र है और आने जाने का रास्ता भी है. ऐसे में कूड़ा संयंत्र को यहां से हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए. डीसी यूनुस ने ग्रामीणों की मांग पर आश्वासन दिया कि वह पूरे मामले को देखने के बाद इस पर विचार करेंगे.

ग्रामीण महिलाओं का कहना कि कूड़े संयंत्र को यदि शिफ्ट नहीं किया गया तो वो आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और किसी भी पार्टी को वोट नही देंगें.

कुल्लू: जिला के पिरडी से कूड़ा संयंत्र शिफ्ट होने से प्रशासन को नई साइट चिन्हित करने में भारी परेशानी हो रही है और वहीं, कोई भी पंचायत एनओसी देने के लिए तैयार नहीं है.

oppose garbage plant  in kullu
कहुधार में कूड़ा संयंत्र स्थापित करने का विरोध

हालांकि प्रशासन द्वारा गडसा, लगवैली आदि जगह पर साइट चिन्हित की गई थी. मगर ग्रामीणों के विरोध के चलते यह जगह भी फाइनल नहीं हो पाई. वर्तमान समय में प्रशासन द्वारा महाराजा कोठी की पीज पंचायत के कहुधार में कूड़ा संयंत्र स्थापित करने के लिए साइट चुनी गई थी.

जिसके विरोध में जिला परिषद सदस्य प्रेमलता ठाकुर के नेतृत्व में पीज पंचायत के प्रधान, वार्ड मेंबर, महिला मंडल, युवक मंडल व सैंकड़ों ग्रामीण डीसी से मिले. ग्रामीणों ने डीसी से मांग की यह कूड़ा संयंत्र कहुधार में स्थापित न हो.

कहुधार में कूड़ा संयंत्र स्थापित करने का विरोध

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास ही कूड़ा संयंत्र है और आने जाने का रास्ता भी है. ऐसे में कूड़ा संयंत्र को यहां से हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए. डीसी यूनुस ने ग्रामीणों की मांग पर आश्वासन दिया कि वह पूरे मामले को देखने के बाद इस पर विचार करेंगे.

ग्रामीण महिलाओं का कहना कि कूड़े संयंत्र को यदि शिफ्ट नहीं किया गया तो वो आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और किसी भी पार्टी को वोट नही देंगें.


पीज पंचायत के कहुधार में कूड़ा संयंत्र स्थापित करने के विरोध में डीसी से मिले ग्रामीण
 कूड़ा संयंत्र को शिफ्ट न करने पर ग्रामीण करेंगें लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
 कुल्लू
जिला कुल्लू के पिरडी से कूड़ा संयंत्र शिफ्ट होने से प्रशासन को नई साईट चिन्हित करने में भारी परेशानी हो रही है और वही, कोई भी पंचायत एनओसी देने के लिए तैयार नही। हालांकि प्रशासन द्वारा गडसा , लगवैली आदि जगह पर साईट चिन्हित की गई थी मगर ग्रामीणों के विरोध के चलते यह जगह भी फाइनल नही हुई। वर्तमान समय मे प्रशासन द्वारा महाराजा कोठी की पीज पंचायत के कहुधार में कूड़ा सयंत्र स्थापित करने के लिए साईट चुनी गई थी। जिसके विरोध में जिला परिषद सदस्य प्रेमलता ठाकुर के नेतृत्व में पीज पंचायत के प्रधान, वार्ड मेंबर, महिला मंडल, युवक मंडल व सैंकड़ों ग्रामीण डीसी से मिले। ग्रामीणों ने डीसी से मांग की यह कूड़ा सयंत्र कहुधार में स्थापित न हो। ग्रामीणों का कहना है कि कूड़ा सयंत्र के साथ ही गांव है और लोगो के आने जाने का भी रास्ता है। ऐसे में कूड़ा सयंत्र को यहां से हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। वही, डीसी यूनुस ने ग्रामीणों की मांग पर आश्वासन दिया कि वह पूरे मामले को देखने के बाद इस पर विचार करेंगे। वही ग्रामीण महिलाओं कला देवी, कल्पना, वीना आदि ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि कूड़े सयंत्र को यदि शिफ्ट नही किया गया तो वो आने वाले लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे और किसी भी पार्टी को वोट नही देंगें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.