कुल्लू: सैलानियों को रोजाना ट्रैफिक से दो-चार होना पड़ रहा है. ट्रैफिक से निपटने के लिए अब पुलिस के छह बाइकर्स कुल्लू-मनाली हाईवे पर ओवटेकिंग करने वालों पर नजर रखेंगे.
पुलिस द्वारा दूसरी बार इस योजना पर काम करना शुरू किया गया है, क्योंकि घाटी की सड़कों पर ज्यादातर जाम लगने का कारण ओवरटेकिंग होता है. पर्यटक जल्दबाजी में अपनी गाड़ी ले जाने के लिए ओवरटेक करते हैं, जिससे जाम भी लगता है और सड़क हादसे भी होते हैं.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री शाह से बोले जयराम- हाटी समुदाय के मसले का जल्द करो समाधान
मोटरसाइकिल के जरिए पुलिस जवान ऐसी जगह पर नजर रखेंगे, जहां पर जाम अधिक लगने पर तेज गति से वाहन चलाने की संभावना होगी. वहीं, अगर कोई ओवरटेक करता पाया गया, तो उसका तुरंत चालान काटा जाएगा. हालांकि ट्रैफिक से निपटने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है, लेकिन कुछ स्थानों पर ही मौजूद है और वहां से आगे पीछे नहीं जा सकते.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में कई इलाकों में घटा लिंगानुपात, नगरोटा बगवां में स्थिति चिंताजनक
डीएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि मोटरसाइकिल के जरिए जवान ओवरटेकिंग करने वाले वाहनों पर नजर रखेंगे. उन्होंने बताया कि अगर ऐसा वाहन पाया जाता है, जिसकी वजह से जाम लग रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.