ETV Bharat / city

अटल टनल में ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे, उत्पात मचाने वालों पर होगी पैनी नजर

अटल टनल रोहतांग में उत्पात मचाने वाले सैलानी या पर्यटकों के साथ गलत व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों पर नजर रखने के लिए अटल टनल में उच्च गुणवत्ता वाले एएनपीआर स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए हैं. वहीं, अगर कोई वाहन रुकता है या कोई यात्री सुरंग में किसी भी तरह का उल्लंघन करता है, तो उसके वाहन की पहचान नंबर प्लेट के साथ की जाएगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Atal tunnel
अटल टनल रोहतांग
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 2:19 PM IST

कुल्लू: अटल टनल रोहतांग के भीतर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस को कार्रवाई में आसानी होगी. कुल्लू पुलिस ने अटल टनल में उच्च गुणवत्ता वाले एएनपीआर स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए हैं. टनल से गुजरने वाले हर एक वाहन को डेटाबेस में नंबर प्लेट के साथ दर्ज किया जाएगा. वहीं, अगर कोई गाड़ी रुकती है या कोई यात्री सुरंग में किसी भी तरह का उल्लंघन करता है, तो उसकी गाड़ी की पहचान नंबर प्लेट के साथ की जाएगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बॉडी वियर कैमरों से लैस अटल टनल

अटल टनल में तैनात पुलिस को बॉडी वियर कैमरों से लैस किया गया है, ताकि पुलिस के व्यवहार और जनता विशेषकर पर्यटकों की गतिविधियों से उत्पन्न स्थितियों का सही पता लगाया जा सके. जिला पुलिस पर्यटकों को हर संभव सुविधा उपलब्‍ध करवाने के लिए प्रयासरत है और अटल सुरंग का एक यादगार अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

क्रिसमस के दौरान पर्यटकों ने मचाया था उत्पात

क्रिसमस के दौरान एक ही दिन में 5 हजार 500 से अधिक वाहनों ने सुरंग को पार किया था. तभी नववर्ष का जश्‍न मनाने मनाली पहुंचे पर्यटकों ने अटल टनल में खूब उत्‍पात मचाया था. इसके बाद पुलिस ने एक पर्यटक की धुनाई भी कर दी थी. जिससे अधिकारियों ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. ऐसे में अब उत्‍पात मचाने वाले पर्यटकों और पुलिस के व्‍यवहार को भी कैमरे में रिकॉर्ड किया जाएगा.

एसपी कुल्लू ने दी जानकारी

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि टनल के भीतर उच्च गुणवत्ता वाले एएनपीआर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए गए हैं, जिससे पुलिस और सैलानियों की हरकत पर पूरी नजर रखी जाएगी. साथ ही उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया है कि वो शांति पूर्वक सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल के दीदार करें और सभ्य नागरिक का परिचय दें.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में प्रकाश उत्सव की धूम, बाहरी राज्यों से भी पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

कुल्लू: अटल टनल रोहतांग के भीतर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस को कार्रवाई में आसानी होगी. कुल्लू पुलिस ने अटल टनल में उच्च गुणवत्ता वाले एएनपीआर स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए हैं. टनल से गुजरने वाले हर एक वाहन को डेटाबेस में नंबर प्लेट के साथ दर्ज किया जाएगा. वहीं, अगर कोई गाड़ी रुकती है या कोई यात्री सुरंग में किसी भी तरह का उल्लंघन करता है, तो उसकी गाड़ी की पहचान नंबर प्लेट के साथ की जाएगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बॉडी वियर कैमरों से लैस अटल टनल

अटल टनल में तैनात पुलिस को बॉडी वियर कैमरों से लैस किया गया है, ताकि पुलिस के व्यवहार और जनता विशेषकर पर्यटकों की गतिविधियों से उत्पन्न स्थितियों का सही पता लगाया जा सके. जिला पुलिस पर्यटकों को हर संभव सुविधा उपलब्‍ध करवाने के लिए प्रयासरत है और अटल सुरंग का एक यादगार अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

क्रिसमस के दौरान पर्यटकों ने मचाया था उत्पात

क्रिसमस के दौरान एक ही दिन में 5 हजार 500 से अधिक वाहनों ने सुरंग को पार किया था. तभी नववर्ष का जश्‍न मनाने मनाली पहुंचे पर्यटकों ने अटल टनल में खूब उत्‍पात मचाया था. इसके बाद पुलिस ने एक पर्यटक की धुनाई भी कर दी थी. जिससे अधिकारियों ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. ऐसे में अब उत्‍पात मचाने वाले पर्यटकों और पुलिस के व्‍यवहार को भी कैमरे में रिकॉर्ड किया जाएगा.

एसपी कुल्लू ने दी जानकारी

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि टनल के भीतर उच्च गुणवत्ता वाले एएनपीआर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए गए हैं, जिससे पुलिस और सैलानियों की हरकत पर पूरी नजर रखी जाएगी. साथ ही उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया है कि वो शांति पूर्वक सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल के दीदार करें और सभ्य नागरिक का परिचय दें.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में प्रकाश उत्सव की धूम, बाहरी राज्यों से भी पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

Last Updated : Jan 20, 2021, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.