ETV Bharat / city

न्यूली व ग्राहण गांव के ग्रामीणों ने डीसी कुल्लू से की मुलाकात, की ये मांग - himachal pradesh news

जिला कल्लू के मुख्यालय के साथ लगते न्यूली से ग्राहण सड़क को बने काफी समय हो गया है, लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी इस सड़क पर बस सेवा को शुरू नहीं किया गया (Neuli villagers met DC Kullu) है. ऐसे में ग्रामीणों को टैक्सियों के माध्यम से आवाजाही करनी पड़ती (Grahan villagers met DC Kullu) है. इसी कड़ी में सोमवार को न्यूली व ग्राहण गांव के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी कुल्लू से मुलाकात की और जल्द से जल्द बस सेवा शुरू करने की (No bus service on Grahan road)मांग रखी.

neuli and grahan villagers
फोटो.
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 7:17 PM IST

कुल्लू: जिला कल्लू के मुख्यालय के साथ लगते न्यूली से ग्राहण सड़क को बने आज 25 साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन इस सड़क पर आज तक बस सेवा शुरू नहीं हो पाई. बस सेवा ना होने के चलते ग्रामीणों को टैक्सियों का सहारा लेना (Neuli villagers met DC Kullu) पड़ता है. ऐसे में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग रखी है कि यहां पर बस सेवा को जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत (Grahan villagers met DC Kullu) मिल सके.

इसी कड़ी में जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित डीसी कार्यालय में न्यूली व ग्राहण गांव के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल जिला परिषद सदस्य अरुणा ठाकुर की अध्यक्षता में डीसी आशुतोष गर्ग से (No bus service on Grahan road) मिले. वहीं, इस सड़क पर बस सेवा शुरू करने की ज्ञापन के जरिए मांग की. वहीं, ग्रामीणों ने सड़क पर कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे के बारे में भी जिला प्रशासन को अवगत करवाया और जीरो पॉइंट पर हो रहे कब्जे को रोक लगाने की मांग की.

वीडियो.

जिला परिषद सदस्य अरुणा ठाकुर ने डीसी आशुतोष गर्ग से मांग रखी कि सड़क में बस न चलने के कारण ग्रामीणों को टैक्सियों का सहारा लेना पड़ता है और उन्हें 500 से 1000 रुपये खर्च करने पड़ते (Neuli Grahan memorandum to DC Kullu) हैं. हालांकि इस सड़क को बस सेवा के लिए पास किया गया है, लेकिन पता नहीं किन कारणों के चलते आज तक बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है.

जिला परिषद सदस्य अरुणा ठाकुर ने कहा कि यहां पर जीरो पॉइंट के पास कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जे किए जा रहे हैं. ऐसे में अगर इस सड़क पर बस सेवा शुरू नहीं की गई तो अवैध कब्जों के कारण यह सिकुड़ जाएगी. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए यहां पर बस सेवा को शुरू किया जाए.

वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने भी ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस बारे में एसडीएम कुल्लू को निर्देश जारी करेंगे और अवैध कब्जों की पैमाइश की जाएगी. अगर किसी ने अवैध कब्जा किया होगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- ACHIEVEMENT: हिमाचल की बेटी श्रेया लोहिया को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 से किया सम्मानित

कुल्लू: जिला कल्लू के मुख्यालय के साथ लगते न्यूली से ग्राहण सड़क को बने आज 25 साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन इस सड़क पर आज तक बस सेवा शुरू नहीं हो पाई. बस सेवा ना होने के चलते ग्रामीणों को टैक्सियों का सहारा लेना (Neuli villagers met DC Kullu) पड़ता है. ऐसे में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग रखी है कि यहां पर बस सेवा को जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत (Grahan villagers met DC Kullu) मिल सके.

इसी कड़ी में जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित डीसी कार्यालय में न्यूली व ग्राहण गांव के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल जिला परिषद सदस्य अरुणा ठाकुर की अध्यक्षता में डीसी आशुतोष गर्ग से (No bus service on Grahan road) मिले. वहीं, इस सड़क पर बस सेवा शुरू करने की ज्ञापन के जरिए मांग की. वहीं, ग्रामीणों ने सड़क पर कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे के बारे में भी जिला प्रशासन को अवगत करवाया और जीरो पॉइंट पर हो रहे कब्जे को रोक लगाने की मांग की.

वीडियो.

जिला परिषद सदस्य अरुणा ठाकुर ने डीसी आशुतोष गर्ग से मांग रखी कि सड़क में बस न चलने के कारण ग्रामीणों को टैक्सियों का सहारा लेना पड़ता है और उन्हें 500 से 1000 रुपये खर्च करने पड़ते (Neuli Grahan memorandum to DC Kullu) हैं. हालांकि इस सड़क को बस सेवा के लिए पास किया गया है, लेकिन पता नहीं किन कारणों के चलते आज तक बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है.

जिला परिषद सदस्य अरुणा ठाकुर ने कहा कि यहां पर जीरो पॉइंट के पास कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जे किए जा रहे हैं. ऐसे में अगर इस सड़क पर बस सेवा शुरू नहीं की गई तो अवैध कब्जों के कारण यह सिकुड़ जाएगी. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए यहां पर बस सेवा को शुरू किया जाए.

वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने भी ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस बारे में एसडीएम कुल्लू को निर्देश जारी करेंगे और अवैध कब्जों की पैमाइश की जाएगी. अगर किसी ने अवैध कब्जा किया होगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- ACHIEVEMENT: हिमाचल की बेटी श्रेया लोहिया को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 से किया सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.