ETV Bharat / city

कुल्लू में अवैध कब्जाधारियों पर चलेगा नगर परिषद का डंडा, ढालपुर प्रदर्शनी मैदान से हटाया तंबू - कुल्लू में कब्जधारियों से लोग परेशान

कुल्लू जिले के मुख्यालय ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में सोमवार सुबह बाहरी राज्य से आए एक प्रवासी परिवार ने अपना तंबू सजा दिया. वहीं, प्रदर्शनी मैदान में इस तरह से तंबू लगा देख स्थानीय लोग भी हैरान रह गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बारे नगर परिषद कुल्लू को अवगत करवाया. वहीं, सूचना मिलने के बाद नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी मौके पर पहुंचे (Action on Illegal occupants in Dhalpur) और उन्होंने मौके से तंबू को हटाया.

Problem of  Illegal occupants kullu
कुल्लू में अवैध कब्जधारियों से परेशान लोग
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 5:57 PM IST

कुल्लू: कुल्लू जिले के मुख्यालय ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में सोमवार (Pradarshani Grounds of Dhalpur) सुबह बाहरी राज्य से आए एक प्रवासी परिवार ने (Migrants laborers in kullu) अपना तंबू सजा दिया. वहीं, मैदान में इस तरह से तंबू लगा देख स्थानीय लोग भी हैरान रह गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बारे नगर परिषद कुल्लू को (Action on Illegal occupants in Dhalpur) अवगत करवाया.

वहीं, सूचना मिलने के बाद नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी (Municipal council Kullu) मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके से तंबू को हटाया, लेकिन जिस तरह से प्रदर्शनी मैदान में तंबू सजाया गया था, उसी तरह की समस्या से कुल्लू शहर के लोग इन दिनों खासे परेशान हैं. हालांकि कुल्लू शहर में अवैध कब्जे को लेकर नगर परिषद कुल्लू के पार्षदों ने भी एक बैठक की थी और सभी पार्षदों ने मिलकर एक प्रस्ताव भी नगर परिषद को सौंपा था.

जिसमें उन्होंने इस तरह से अवैध कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग रखी थी. कुल्लू शहर के ढालपुर के अस्पताल रोड, सरवरी व अन्य जगह पर भी सड़क किनारे रेहड़ी (Problem of Illegal occupants Kullu) फड़ी वाले अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए हैं. इस कारण यहां से लोगों को पैदल गुजरने में भी काफी परेशानी हो रही है. समय-समय पर नगर परिषद कुल्लू से अवैध कब्जा धारियों पर कार्रवाई तो करती है, लेकिन कुछ दिनों के बाद स्थिति पहले जैसी हो जाती है.

स्थानीय निवासी रवि कुमार, हरीश व देवेंद्र का कहना है कि कुल्लू शहर के सौंदर्यीकरण के लिए हर (Action of Municipal council Kullu) साल लाखों रुपए खर्च किए जाते (Beautification project of Kullu City) हैं, लेकिन अवैध कब्जा धारियों के कारण कुल्लू शहर की सुंदरता भी खराब हो रही है. ऐसे में समय-समय पर नगर परिषद की टीम को कुल्लू शहर में अवैध कब्जा धारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि कुल्लू शहर की गलियां व सड़कें सुंदर दिख सके.

वहीं, नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत का (President of Municipal Council Kullu) कहना है कि कुल्लू नगर परिषद में किसी भी तरह के अवैध कब्जे को बख्शा नहीं जाएगा. अगर कोई अवैध कब्जा धारी नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पिता ने खोला गाड़ी का दरवाजा, दादा ने किया सैल्यूट, लेफ्टिनेंट सुमित राणा का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत

कुल्लू: कुल्लू जिले के मुख्यालय ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में सोमवार (Pradarshani Grounds of Dhalpur) सुबह बाहरी राज्य से आए एक प्रवासी परिवार ने (Migrants laborers in kullu) अपना तंबू सजा दिया. वहीं, मैदान में इस तरह से तंबू लगा देख स्थानीय लोग भी हैरान रह गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बारे नगर परिषद कुल्लू को (Action on Illegal occupants in Dhalpur) अवगत करवाया.

वहीं, सूचना मिलने के बाद नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी (Municipal council Kullu) मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके से तंबू को हटाया, लेकिन जिस तरह से प्रदर्शनी मैदान में तंबू सजाया गया था, उसी तरह की समस्या से कुल्लू शहर के लोग इन दिनों खासे परेशान हैं. हालांकि कुल्लू शहर में अवैध कब्जे को लेकर नगर परिषद कुल्लू के पार्षदों ने भी एक बैठक की थी और सभी पार्षदों ने मिलकर एक प्रस्ताव भी नगर परिषद को सौंपा था.

जिसमें उन्होंने इस तरह से अवैध कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग रखी थी. कुल्लू शहर के ढालपुर के अस्पताल रोड, सरवरी व अन्य जगह पर भी सड़क किनारे रेहड़ी (Problem of Illegal occupants Kullu) फड़ी वाले अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए हैं. इस कारण यहां से लोगों को पैदल गुजरने में भी काफी परेशानी हो रही है. समय-समय पर नगर परिषद कुल्लू से अवैध कब्जा धारियों पर कार्रवाई तो करती है, लेकिन कुछ दिनों के बाद स्थिति पहले जैसी हो जाती है.

स्थानीय निवासी रवि कुमार, हरीश व देवेंद्र का कहना है कि कुल्लू शहर के सौंदर्यीकरण के लिए हर (Action of Municipal council Kullu) साल लाखों रुपए खर्च किए जाते (Beautification project of Kullu City) हैं, लेकिन अवैध कब्जा धारियों के कारण कुल्लू शहर की सुंदरता भी खराब हो रही है. ऐसे में समय-समय पर नगर परिषद की टीम को कुल्लू शहर में अवैध कब्जा धारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि कुल्लू शहर की गलियां व सड़कें सुंदर दिख सके.

वहीं, नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत का (President of Municipal Council Kullu) कहना है कि कुल्लू नगर परिषद में किसी भी तरह के अवैध कब्जे को बख्शा नहीं जाएगा. अगर कोई अवैध कब्जा धारी नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पिता ने खोला गाड़ी का दरवाजा, दादा ने किया सैल्यूट, लेफ्टिनेंट सुमित राणा का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.