ETV Bharat / city

हाथीथान चौक से कसौल के बीच 30 फीट से लंबी बसों का दिन में प्रवेश मान्य नहीं

कुल्लू के हाथीथान चौक भुंतर से कसौल रूट पर दिन के समय 30 फीट और इससे लंबी बसों (कांट्रेक्ट कैरेज बस) की आवाजाही मान्य नहीं होगी. इस संबंध में जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. जारी आदेशों के अनुसार आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है. पढे़ं पूरी खबर...

Hathithan Chowk Bhuntar to Kasaul route
जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 7:23 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के हाथीथान चौक भुंतर से कसौल रूट पर दिन के समय 30 फीट और इससे लंबी बसों (कांट्रेक्ट कैरेज बस) की आवाजाही मान्य नहीं होगी. सुबह 7.30 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक उक्त बसों का इस रूट पर यातायात मान्य नहीं होगा. रात के 8 बजे के बाद सुबह 7.30 बजे के बीच ही 30 फीट या इससे लंबी बसों को हाथीथान चौक से कसौल और कसौल से वापस हाथीथान चौक के बीच आवाजाही को मान्य किया गया है. ये आदेश सभी दिन एक समान लागू होंगे.

इस संबंध में जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. जारी आदेशों के अनुसार आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है. यह अधिसूचना मामले में इससे पहले जारी की गई पिछली सभी अधिसूचनाओं का स्थान लेगी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कुल्लू की ओर से जिला दंडाधिकारी को अवगत करवाया गया था कि उक्त सड़क मार्ग पर लग्जरी बसों और अन्य दूसरी लंबी बसों की लगातार आवाजाही के कारण लगातार जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते जिला प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है.

कुल्लू: जिला कुल्लू के हाथीथान चौक भुंतर से कसौल रूट पर दिन के समय 30 फीट और इससे लंबी बसों (कांट्रेक्ट कैरेज बस) की आवाजाही मान्य नहीं होगी. सुबह 7.30 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक उक्त बसों का इस रूट पर यातायात मान्य नहीं होगा. रात के 8 बजे के बाद सुबह 7.30 बजे के बीच ही 30 फीट या इससे लंबी बसों को हाथीथान चौक से कसौल और कसौल से वापस हाथीथान चौक के बीच आवाजाही को मान्य किया गया है. ये आदेश सभी दिन एक समान लागू होंगे.

इस संबंध में जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. जारी आदेशों के अनुसार आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है. यह अधिसूचना मामले में इससे पहले जारी की गई पिछली सभी अधिसूचनाओं का स्थान लेगी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कुल्लू की ओर से जिला दंडाधिकारी को अवगत करवाया गया था कि उक्त सड़क मार्ग पर लग्जरी बसों और अन्य दूसरी लंबी बसों की लगातार आवाजाही के कारण लगातार जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते जिला प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.