कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर थाना के तहत पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापा मारा. पुलिस ने घर में 57 ग्राम चिट्टा और 37 किलोग्राम से अधिक अफीम के डोडे बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया कर लिया है.
आरोपी से 57 ग्राम चिट्टा और 37 किलो अफीम के डोडे बरामद
जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की एसयूआई ने भुंतर के साथ लगते दियार के पास पनोगी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर घर में छापा मारा. पुलिस को छापे में घर से 57 ग्राम चिट्टा और 37 किलो 206 ग्राम अफीम के डोडे मिले हैं. यह अफीम छह बोरियों में रखी गई थी. आरोपी की पहचान थॉमस शर्मा के रुप में हुई है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की मामले की पुष्टि
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि कर कहा कि पुलिस ने मौके से मिले नशे की खेप को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू किया है. उन्होंने कहा कि नशे को लेकर कुल्लू पुलिस सख्त है. नशे कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस नाकाबंदी के साथ ही गुप्त सूचना पर भी कार्रवाई कर रही है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.
ये भी पढ़ें- साइना नेहवाल को एकेडमी के लिए 52 कनाल भूमि आवंटित करने पर क्यों उठने लगे सवाल
ये भी पढ़ें- रोहड़ू में 9 घर जलकर राख, 13 परिवार ठंड के बीच हुए बेघर