कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस ने लगघाटी के शालंग गांव की महिला के साथ 25 लाख की ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह के तीसरे साथी को भी गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने मामले के दो मास्टरमाइंड को पकड़ा था. पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद तीसरे आरोपी के बारे में पता लगाया.
जानकारी के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपी नेपाल और नेपाल बॉर्डर के लोगों का गोरखपुर में पार्षद रेणु बाला के लेटर पैड पर जाली मोहर लगाकर चरित्र प्रमाण पत्र तैयार करते थे. उस प्रमाण पत्र से इन नेपाली व्यक्तियों के भारत में जाली आधार कॉर्ड तैयार करते थे. फर्जी आधार कार्ड पर ये आरोपी नए सिम कार्ड निकालते थे. इन व्यक्तियों के अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग खाते खुलवाकर इन मोबाइल नंबरों को देते थे.
आरोपी सभी खोले गए खातों की पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड और मोबाइल नंबरों को अपने पास ही रखते थे. खोले गए खातों को ये लोग साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल करते थे. आरोपी एक खाता खोलने के बदले में पांच से दस हजार रुपये खाताधारक व्यक्तियों को दे देते थे. तीसरे आरोपी की पहचान ऋषि कुमार जायसवाल(38) निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने मामले में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को अदालत से ट्रांजिट रिमांड हासिल कर कुल्लू लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाशी में इनके पास पांच मोबाइल, 12 सिम कार्ड, 14 एटीएम कार्ड, 13 चेक बुक, पांच पासबुक, जीजे कंस्ट्रक्शन और पार्षद रेणु बाला की दो अलग-अलग रबड़ स्टैंप, एक जमीन रजिस्ट्री और एक डायरी भी बरामद हुई.
ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते IGMC में टले रूटीन ऑपरेशन, इन्हें दी जाएगी प्राथमिकता