कुल्लूः जिला कुल्लू के सरकारी राशन के डिपो में घटिया आटा और दालों की सप्लाई पहुंची है, जिसका खुलासा आनी के कोठी और कुल्लू के खोड़ाआगे क्षेत्र में हुआ है. यहां लोगों ने घटिया आटे और दाल के वीडियो बनाकर वायरल कर दिए हैं.
कुल्लू के खोड़ाआगे क्षेत्र में सोशल मीडिया पर सीमेंट की तरह जमा हुआ खराब आटे का वीडियो वायरल हो रहा है. पैक बैग में आटे के डले बन गए हैं. जो बिल्कुल भी खाने योग्य नहीं है. आटा के बैग पर सप्लाई करने वाली मिल का मार्का के साथ ही सरकार के सिविल सप्लाई का मार्का भी लगा हुआ है.
व्यक्ति का कहना है कि इससे पहले भी उसे रेत वाला आटा दिया गया था. व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि गरीबी को नहीं बल्कि गरीबों को ही खत्म करने की कवायद लग रही है. व्यक्ति ने सरकार से इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं, करीब एक सप्ताह पहले आनी उपमंडल के कोठी में लोगों को चने की खराब दाल वितरित की जा रही थी. दाल के दाने सड़ने लगे थे और चने में फफूंद जम चुकी थी. लिहाजा, लोगों ने इसका वीडियो डिपो में ही बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसके चलते विभाग ने खराब दाल की सप्लाई पर रोक लगा दी थी.
विभाग के जिला नियंत्रक अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
विभाग के नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो विभाग को मिला है, उसके आधार पर जांच के आदेश दिए गए हैं. जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल, विभाग के इंस्पेक्टर को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टाइफस का कहर, इन लोगों में बीमारी फैलने का खतरा रहता है अधिक