ETV Bharat / city

कुल्लू में सरकारी डिपो के खराब आटे का वीडियो वायरल, सीमेंट की तरह हो गया है सख्त - kullu flour virla video

सोशल मीडिया पर कुल्लू के खोड़ाआगे क्षेत्र में खराब आटे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आटा पूरी तरह से जमा हुआ नजर आ रहा है.

kullu Depot substandard Flour video viral
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 9:48 AM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के सरकारी राशन के डिपो में घटिया आटा और दालों की सप्लाई पहुंची है, जिसका खुलासा आनी के कोठी और कुल्लू के खोड़ाआगे क्षेत्र में हुआ है. यहां लोगों ने घटिया आटे और दाल के वीडियो बनाकर वायरल कर दिए हैं.

कुल्लू के खोड़ाआगे क्षेत्र में सोशल मीडिया पर सीमेंट की तरह जमा हुआ खराब आटे का वीडियो वायरल हो रहा है. पैक बैग में आटे के डले बन गए हैं. जो बिल्कुल भी खाने योग्य नहीं है. आटा के बैग पर सप्लाई करने वाली मिल का मार्का के साथ ही सरकार के सिविल सप्लाई का मार्का भी लगा हुआ है.

वीडियो


व्यक्ति का कहना है कि इससे पहले भी उसे रेत वाला आटा दिया गया था. व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि गरीबी को नहीं बल्कि गरीबों को ही खत्म करने की कवायद लग रही है. व्यक्ति ने सरकार से इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं, करीब एक सप्ताह पहले आनी उपमंडल के कोठी में लोगों को चने की खराब दाल वितरित की जा रही थी. दाल के दाने सड़ने लगे थे और चने में फफूंद जम चुकी थी. लिहाजा, लोगों ने इसका वीडियो डिपो में ही बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसके चलते विभाग ने खराब दाल की सप्लाई पर रोक लगा दी थी.


विभाग के जिला नियंत्रक अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
विभाग के नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो विभाग को मिला है, उसके आधार पर जांच के आदेश दिए गए हैं. जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल, विभाग के इंस्पेक्टर को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टाइफस का कहर, इन लोगों में बीमारी फैलने का खतरा रहता है अधिक

कुल्लूः जिला कुल्लू के सरकारी राशन के डिपो में घटिया आटा और दालों की सप्लाई पहुंची है, जिसका खुलासा आनी के कोठी और कुल्लू के खोड़ाआगे क्षेत्र में हुआ है. यहां लोगों ने घटिया आटे और दाल के वीडियो बनाकर वायरल कर दिए हैं.

कुल्लू के खोड़ाआगे क्षेत्र में सोशल मीडिया पर सीमेंट की तरह जमा हुआ खराब आटे का वीडियो वायरल हो रहा है. पैक बैग में आटे के डले बन गए हैं. जो बिल्कुल भी खाने योग्य नहीं है. आटा के बैग पर सप्लाई करने वाली मिल का मार्का के साथ ही सरकार के सिविल सप्लाई का मार्का भी लगा हुआ है.

वीडियो


व्यक्ति का कहना है कि इससे पहले भी उसे रेत वाला आटा दिया गया था. व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि गरीबी को नहीं बल्कि गरीबों को ही खत्म करने की कवायद लग रही है. व्यक्ति ने सरकार से इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं, करीब एक सप्ताह पहले आनी उपमंडल के कोठी में लोगों को चने की खराब दाल वितरित की जा रही थी. दाल के दाने सड़ने लगे थे और चने में फफूंद जम चुकी थी. लिहाजा, लोगों ने इसका वीडियो डिपो में ही बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसके चलते विभाग ने खराब दाल की सप्लाई पर रोक लगा दी थी.


विभाग के जिला नियंत्रक अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
विभाग के नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो विभाग को मिला है, उसके आधार पर जांच के आदेश दिए गए हैं. जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल, विभाग के इंस्पेक्टर को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टाइफस का कहर, इन लोगों में बीमारी फैलने का खतरा रहता है अधिक

Intro:कुल्लू
कुल्लू में सरकारी डिपो में खराब आटे का वीडियो वायरल
वीडियो के आधार पर जांच के निर्देश जारीBody:
कुल्लू जिला के सरकारी राशन के डिपू में घटिया आटा और दालों की सप्लाई पहुंची है जिसका खुलासा आनी के कोठी और कुल्लू के खोड़ाआगे क्षेत्र में हुआ है। यहां लोगों ने घटिया आटे और दाल के वीडियो बनाकर बायरल कर दिए हैं हालांकि कुल्लू जिला के ही आनी उपमंडल के तहत आते कोठी क्षेत्र के डिपो से घटिया दाल की सप्लाई को विभाग ने वापिस करवा दिया है और उपभोक्ताओं को घटिया दाल देना बंद कर दिया। लेकिन अब कुल्लू के खोड़ाआगे क्षेत्र में जमा हुआ आटा मिलने का भी यहां के स्थानीय निवासी जीवन नाम के एक शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के जरिए यह वीडियो खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों तक पहुंच गया है। वीडियो मिलने के बाद जिला खाद्य एवं आपूति नियंत्रक ने इसकी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। वीडिया में जो आटा दिखाया जा रहा है उस पर सप्लाई करने वाली मिल का मार्का लगा हुआ है। यहां से सरकारी डिपो के लिए सप्लाई होता है और इसमें सरकार के सिविल सप्लाई का मार्का भी लगा हुआ है।

जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले आनी उपमंडल के कोठी में लोगों को चना की वह दाल वितरित की जा रही थी जो खराब हो चुकी थी। दाल के दाने सड़ने लगे थे और चने में फफूंद जम चुकी थी। लिहाजा, लोगों ने इसका वीडियो डिपो में ही बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसके चलते लोगों के उग्र होने पर विभाग ने खराब दाल की इस सप्लाई को वापिस मंगवा दिया था और एसी खराब दाल की सप्लाई पर रोक लगा दी थी।

ये है जीवन का आरोप

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे घटिया आटा वितरण के वीडियो में खोड़ाआगे के जीवन ने आरोप लगाया है कि डिपो से जो आटा दिया जा रहा है वह पूरी तरह से जम गया है। पैक बैग में इस आटे के डले बन गए हैं। जो बिल्कुल भी खाने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यह आटा है या जमा हुआ सीमेंट कोई फर्क नहीं लगता, इस तरह के घटिया आटे को खाकर लोगों का क्या होगा यह तो सरकार ही जाने लेकिन इस तरह का राशन के डिपो में गरीबों को दिए जाने वाले आटे से गरीबी दूर नहीं बल्कि गरीब हटाने की कवायद प्रतीत हो रही है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जीवन का कहना है कि इससे पहले भी उसे रेत वाला आटा दिया गया था।

सरकारी डिपो में घटिया आटा की सप्लाई
अब खोड़ाआगे में जमे हुए खराब आटे को वितरित करने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला खाद्य एवं नियंत्रक अधिकारी ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने विभाग के इंस्पेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं कि वे इस वीडियो की सत्यता को जांचें और अगर मौके पर इस तरह के जमे हुए खराब आटे के आबंटन पर तुरंत रोक लगाई जाए और इस मामले में जिसकी भी लापरवाही है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
Conclusion:बॉक्स
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियाे विभाग को मिला है उसके आधार पर जांच के आदेश दिए गए हैं। जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल, विभाग के इंस्पेक्टर को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
पुरूषोत्म, जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.