कुल्लू: जिले में साहसिक गतिविधियों को बंद किए हुए 1 माह का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से साहसिक गतिविधियों को शुरू करने के आदेश जारी नहीं हुए हैं. ऐसे में अब साहसिक पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी आगे आई है. कांग्रेस पार्टी ने जिला प्रशासन को भी अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर जल्द ही गतिविधियां शुरू नहीं की गई तो कांग्रेस को इसके लिए कानून का सहारा लेना होगा.
जिला मुख्यालय ढालपुर में डीसी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव भुवनेश्वर गौड़ के अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल डीसी आशुतोष गर्ग से मिला. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव भुवनेश्वर गौड़ ने बताया कि प्रदेश के बाकी जिलों में साहसिक गतिविधियों को शुरू कर दिया गया है, लेकिन कुल्लू में अभी तक यह गतिविधियां शुरू नहीं हो पाई हैं.
उनका कहना है कि यह गतिविधियां बंद होने के कारण जिला कुल्लू के 10 हजार से अधिक युवा इन दिनों घरों में बेरोजगार बैठे हुए हैं. वहीं, पर्यटन विभाग के द्वारा गठित कमेटी भी एक माह के भीतर शुरू नहीं करवा पाई है. जिससे पता चलता है कि जिला प्रशासन युवाओं के रोजगार को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.
प्रदेश कांग्रेस महासचिव भुवनेश्वर गौड़ ने बताया कि कोरोना संकट में भी खासा नुकसान हुआ है और अब साहसिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं तो जिला प्रशासन के द्वारा नियमित रूप से चलाया नहीं जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि हजारों युवाओं के रोजगार को ध्यान में रखते हुए. इन्हें जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए. वरना कांग्रेस पार्टी इसे शुरू करने के लिए कानून का सहारा लेगी.
हिमाचल प्रदेश की विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP