कुल्लू: हरियाणा के पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में (Khelo India Youth Games) जिला कुल्लू की खिलाड़ी एकता ठाकुर ने भी सिल्वर मेडल हासिल किया है. तो वहीं, एकता ठाकुर का कुल्लू पहुंचने पर जिला कुल्लू बॉक्सिंग संघ के द्वारा स्वागत (Ekta welcomed in Kullu) भी किया गया. इस दौरान मेडल जीतने पर एकता ठाकुर की हौसला अफजाई भी की गई. वहीं, एकता ठाकुर ने युवाओं को भी संदेश दिया कि वे खेलकूद के माध्यम से भी अपने भविष्य को सशक्त कर सकते हैं.
एकता ठाकुर ने बताया कि 13 जून तक यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी और हिमाचल प्रदेश की टीम में उन्होंने भाग लेकर सिल्वर मेडल जीता है. वहीं, बॉक्सिंग एसोसिएशन का भी एकता ठाकुर ने (Ekta won silver medal in boxing) आभार व्यक्त किया है. एकता ठाकुर ने बॉक्सिंग के क्षेत्र में आ रही परेशानियों को भी सांझा किया और कहा कि यहां पर बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए हालांकि बहुत कम सुविधाएं हैं लेकिन अपने स्तर पर भी खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं और अच्छा मुकाम हासिल कर रहे हैं.
एकता ठाकुर ने कहा कि (boxer Ekta thakur) जिला कुल्लू में बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार जिला स्तर पर एक कोच की नियुक्ति करे और यहां पर प्रैक्टिस के लिए रिंग की व्यवस्था हो. वहीं, बॉक्सिंग कोच मानक ने भी एकता ठाकुर की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ी अपने स्तर पर ही प्रैक्टिस कर रहे हैं. प्रदेश में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. लेकिन उन्हें यहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने की आवश्यकता है. ऐसे में प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में भी कार्य करें.
ये भी पढे़ं: KINNAUR CRICKET TOURNAMENT: डीसी इलेवन ने जीती अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता, आबिद हुसैन रहे मैन ऑफ दी सीरीज